@सुमित जालान
तोपचंद, रायपुर। गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोटर साइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी पर हत्या समेत कई अपराधिक मामले दर्ज है।
दरअसल, पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल ने सभी थाना प्रभारियों एवं प्रभारी साइबर सेल को विशेष अभियान चला कर नकाबजनी एवं चोरी के मामलों में संलिप्त आरोपियों की खोजबीन के निर्देश दिए है।
अलग-अलग जगहों से करते थे चोरी
निर्देश के बाद पुलिस की टीम आरोपियों की खोजबीन कर रही थी। तभी थाना मरवाही क्षेत्र में 24 नवम्बर को ग्राम दानीकुण्डी (मरवाही) के साप्ताहिक बाज़ार से चोरी हुये मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना CG12-AW-1632 के पतासाजी के दौरान हत्या और चोरियों के मामलों के शातिर अपराधी खेलन उर्फ़ गडारी मरवाही क्षेत्र में अपने साथी के साथ घुमता दिखा.
एक नवम्बर को दानीकुण्डी के पास उसके साथी अनुज प्रताप पोर्ते के साथ खेलन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमे आरोपी ने चोरी करना बताया. इसके अलावा पूर्व में दो मोटर साइकिल रायपुर शहर से हीरो पैशन प्रो, होंडा साइन और एक मोटर साइकिल मध्यप्रदेश से हीरो एचएफ डीलक्स को चोरी करके अपने साथी अनुज प्रताप के गाँव में छिपाकर रखना बताया। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई चार नग मोटर साइकिल जब्त किया गया है।
Read More: Cyclone ‘Maichong’: 4 दिसंबर को यहां के कॉलेजों में छुट्टी घोषित, देखें आदेश
गिरफ्तार आरोपी खेलन पाल वर्मन उर्फ़ गडारी से पूछताछ में उसने बताया कि वो पूर्व में मध्यप्रदेश अंतर्गत कई बार चोरी और मारपीट के मामलों में चालान हो चुका है और दो बार हत्या के अपराध में गिरफ्तार हो चुका हैं ।
गिरफ्तार आरोपी
- खेलन पाल वर्मन पिता रूपलाल उम्र 46 साल निवासी वार्ड 13 कुरजा थाना बिजुरी जिला अनुपपुर (म.प्र.)
स्थाई पता ग्राम बरगांव थाना शाहपुरा जिला डिंडोरी (म.प्र.) - अनुज प्रताप पोर्ते पिता प्रीतपाल सिंह उम्र 35 साल निवासी ग्राम धौरामुड़ा पतेरापारा थाना पसान जिला कोरबा (छ.ग.)
आरोपी खेलन पाल वर्मन उर्फ़ गडारी का आपराधिक रिकॉर्ड
- जिला अनुपपुर (म.प्र.) थाना बिजुरी अपराध क्रंमाक 136/2005 धारा 379, 34 भादवि.
- जिला अनुपपुर (म.प्र.) थाना बिजुरी अपराध क्रंमाक 375/2007 धारा 457, 380 भादवि. (स्थाई वारंटी)
- जिला अनुपपुर (म.प्र.) थाना बिजुरी अपराध क्रंमाक 330/2011 धारा 294, 323, 325 भादवि.
- जिला अनुपपुर (म.प्र.) थाना बिजुरी अपराध क्रंमाक 174/2013 धारा 457, 380, 401, 34 भादवि.
- जिला अनुपपुर (म.प्र.) थाना बिजुरी अपराध क्रंमाक 389/2013 धारा 457, 380 भादवि.
- जिला रायपुर (छ.ग.) थाना पुरानी बस्ती रायपुर अपराध क्रंमाक 133/2021 धारा 363, 364, 302, 201, 34 भादवि.
- जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (छ.ग.) थाना मनेंद्रगढ़ अपराध क्रंमाक 229/2013 धारा 379, 34 भादवि. (स्थाई
वारंटी)
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें