T20 Match in Raipur: टिकट के लिए लाइन में लगे भड़के, कहा- अगर काउंटर बंद हुआ तो…

तोपचंद, रायपुर। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कल यानी कि 1 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए टिकट को लेकर दर्शक काफी परेशान दिखे।

व्यवस्था को लेकर टिकट की हार्ड कॉपी लेने पहुंचे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग भड़कते दिखाई दिए वहीं कई बार ऐसा मौका भी आया कि लाइन में लगे लोग आपस में बहस हो गए।

Read More: CG News: कार चालक ने सब्जी वाले को जड़े कई थप्पड़, पिटाई का CCTV फुटेज आया सामने

बता दें कि, इंडोर स्टेडियम में क्रिकेट टिकट की हार्डकॉपी के लिए काउंटर खोले गए है। पूरे छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से भी लोग टिकट के लिए यहां पहुंचे लेकिन काउंटर कम और लोगों की संख्या ज्यादा होने की वजह से उन्हें सुबह से शाम तक टिकट के लिए लाइन लगानी पड़ी।

लोगों का फूटा गुस्सा

लोगों ने कहा मैच के आयोजकों को केवल पैसे से मतलब है। लोगों के लिए ऑनलाइन टिकट व्यवस्था तो कर दी गई लेकिन हार्डकॉपी के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है। यहां न तो ढंग से सुरक्षा व्यवस्था है और ना ही पानी, छांव की। धूप में हमें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। टिकट के लिए ये डॉक्यूमेंट लाओ, वो डॉक्यूमेंट लाओ ये सब चल रहा है। वेरिफिकेशन में कई मिनट लग रहे है। 10 लोगों मंे ही 2 घंटे का समय ले रहे है जबकी लाइन में हजारों की भीड़ है। तो ऐसे में छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को काउंटर की संख्या ज्यादा रखनी थी, सिस्टमेटिक रूप से टिकट का वितरण करना था। इनको केवल टिकट के पैसों से मतलब है। यहां लोग परेशान हो रहे है टिकट मिलेगी या नहीं।

लाइन में खड़े कई लोगों ने तो यहाँ तक कह दिया कि, अगर टिकट नहीं मिली और काउंटर बंद कर दिया गया तो हम काउंटर में जाकर टिकट ले लेंगे. सुबह से लाइन में लगे हुए, काउंटर बढ़ाना चाहिए. लेकिन उनको कोई मतलब नहीं.

देखें वीडियो…

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त