तोपचंद, रायपुर। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कल यानी कि 1 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए टिकट को लेकर दर्शक काफी परेशान दिखे।
व्यवस्था को लेकर टिकट की हार्ड कॉपी लेने पहुंचे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग भड़कते दिखाई दिए वहीं कई बार ऐसा मौका भी आया कि लाइन में लगे लोग आपस में बहस हो गए।
Read More: CG News: कार चालक ने सब्जी वाले को जड़े कई थप्पड़, पिटाई का CCTV फुटेज आया सामने
बता दें कि, इंडोर स्टेडियम में क्रिकेट टिकट की हार्डकॉपी के लिए काउंटर खोले गए है। पूरे छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से भी लोग टिकट के लिए यहां पहुंचे लेकिन काउंटर कम और लोगों की संख्या ज्यादा होने की वजह से उन्हें सुबह से शाम तक टिकट के लिए लाइन लगानी पड़ी।
लोगों का फूटा गुस्सा
लोगों ने कहा मैच के आयोजकों को केवल पैसे से मतलब है। लोगों के लिए ऑनलाइन टिकट व्यवस्था तो कर दी गई लेकिन हार्डकॉपी के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है। यहां न तो ढंग से सुरक्षा व्यवस्था है और ना ही पानी, छांव की। धूप में हमें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। टिकट के लिए ये डॉक्यूमेंट लाओ, वो डॉक्यूमेंट लाओ ये सब चल रहा है। वेरिफिकेशन में कई मिनट लग रहे है। 10 लोगों मंे ही 2 घंटे का समय ले रहे है जबकी लाइन में हजारों की भीड़ है। तो ऐसे में छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को काउंटर की संख्या ज्यादा रखनी थी, सिस्टमेटिक रूप से टिकट का वितरण करना था। इनको केवल टिकट के पैसों से मतलब है। यहां लोग परेशान हो रहे है टिकट मिलेगी या नहीं।
लाइन में खड़े कई लोगों ने तो यहाँ तक कह दिया कि, अगर टिकट नहीं मिली और काउंटर बंद कर दिया गया तो हम काउंटर में जाकर टिकट ले लेंगे. सुबह से लाइन में लगे हुए, काउंटर बढ़ाना चाहिए. लेकिन उनको कोई मतलब नहीं.
देखें वीडियो…
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें