EXCLUSIVE : CG में IND vs AUS मैच की टिकट काउंटर से पहले दलालों के पास, टिकट काउंटर के सामने ही BLACK Marketing, स्टिंग में हुआ बड़ा खुलासा

INDIA VS Australia T-20 Match Ticket Black Marketing In Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 1 दिसंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच t20 का मैच खेला जाना है। इसको लेकर 28 तारीख को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में स्टूडेंट के लिए टिकट ऑफलाइन मोड पर बेची जा रही थी। मगर हर बार की तरह इस बार भी दलालों ने अपनी दुकान सेट कर ही ली। एक तरफ जहां प्रशासन हर बार सभी तरह के नियम और कानून के कसीदे पढ़ता रहा तो वहीं दूसरी तरफ खुलेआम अधिकृत टिकट काउंटर के ठीक सामने यह दलाल अपनी दुकान खोलकर बैठे रहे और आसपास घूम रहे पुलिस के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

Topchan.com की टीम ने एक बार फिर कोशिश की मैच के पहले टिकट के दलालों का पर्दा फाश किया जाए। इस बात की पड़ताल करने हम मौके पर पहुंचे और जो नजारा हमने देखा वह काफी चौंकाने वाला था। ड्यूटी पर पुलिस तो थी मगर उनकी भी आंखों में धूल झोंक कर स्टूडेंट कोटा वाली टिकट को दलाल खुलेआम 2000 से 2500 रुपये तक में बेच रहे थे। दूसरी तरफ सुबह से ही स्टूडेंट्स लाइन में लगे हुए थे ताकि उन्हें कम से कम एक टिकट मिल जाए और वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मैदान पर लाइव खेलते देख पाए।

इन दो दलालों को किसी का डर नहीं

सबसे पहले हमने आसपास तलाश कि यहां पर टिकट की कालाबाजारी तो नहीं हो रही। एक व्यक्ति ने हमें बताया कि वहां पर दो लड़के खड़े हैं एक ने काली कलर की हुडी पहनी है और दूसरा काली जैकेट में वह दाढ़ी वाला है जो सुबह से ही टिकट बेच रहे हैं। Topchand.com की टीम जब उनके आसपास फोन पर बात करने लगी और अपने साथियों से कहने लगी की “टिकट मिलना मुश्किल है इस बार मैच नहीं देख पाएंगे” तो फौरन झट से काली हूडी वाला लड़का हम तक पहुंच गया और धीरे से कहा “सर टिकट चाहिए क्या? ” सुनकर हम चौंक गए क्योंकि हमसे ठीक 20 मीटर की दूरी पर तो पुलिस की गाड़ियां खड़ी थी आसपास लोग खड़े थे। और यह लड़का खुलेआम टिकट की कालाबाजारी कर रहा था।

फिर शुरू हुआ असली खेल :

उसने हमसे पूछ कितनी टिकट चाहिए और कितने पैसे दोगे। हमारे एक साथी ने कहा की भाई 25 टिकट चाहिए दे पाओगे? कुछ देर सोचने के बाद उसने अपने साथी को इशारा किया और दूसरा फट से हाजिर हो गया उसने कहा की “भाई 25 टिकट हो पाएगी? ” सामने वाला झट से बोल पड़ा थोड़ा मुश्किल है मगर “अभी 10 दे दूंगा ” । फिर हम ने उनसे मोल भाव करना शुरू किया. एक दलाल एक टिकट के ₹2500 मांग रहा था। आपको बता दे कि यह वही टिकट थी जो स्टूडेंट्स को हजार रुपए में बेची जा रही थी और इधर दलाल उसे किसी तरह पाकर महंगे दामों में बेच रहे थे।

चलो भाई तुम्हारे लिए 20 हजार में 10 टिकट दे दूंगा…

धीरे-धीरे दोनों दलालों के बीच बातचीत शुरू हुई। हमने उनसे ज्यादा टिकट के डिमांड की तो उन्होंने फौरन मना कर दिया। वह बंदा भी वहां पर पहुंच गया जिसे हमने पहले बात की थी। वह लड़का कहने लगा आप तो मुझसे टिकट ले रहे थे फिर यहां क्या कर रहे हैं…. हमने कहा कि… भाई तुम सिर्फ 10 टिकट दे पा रहे हो यह पूरे 25 देने की बात कर रहे हैं और वह भी कम दाम में…
इसके बाद उन दोनों दलालों ने उस लड़के को वहां से नौ दो ग्यारह कर दिया और खुद हमसे सौदा करने बैठ गए। यह पूरी बातचीत topchand.com के कैमरे में कैद हो गई ।

देखें पूरा विडियो :

आखिर टिकट आई कहा से ….

सबसे बड़ा सवाल उठता है की दो टिकट लेने के लिए स्टूडेंट्स घंटों लाइन पर लगे हुए हैं। मगर इन दलालों के पास इतनी टिकट आई कहां से जो यह दिन भर टिकट इतने मजे से बेच रहे हैं। हमने इस बात को और टटोलने की कोशिश की तो पता चला इसमें लड़कियों का एक ग्रुप भी शामिल है। लड़कियां हॉस्टल और दोस्तों के आई कार्ड लेकर आ रही थी। आधार कार्ड साथ में था, कोई स्कार्फ बांध कर जाता था तो कोई मास्क पहनकर। एक के बाद एक लगातार लाइन में लगकर टिकट लेने का सिलसिला जारी रहा।

सुनो अपना नंबर दे दो तुम कल फिर आओगी तो पर टिकट में 400 की कमाई दूंगा…

जब हम वहां से गुजर रहे थे तब एक दलाल लड़कियों के ग्रुप को कह रहा था और लड़कियों को लाओ और उनसे कहो कि अपनी सहेलियों को भी बुलाए दो-तीन दिन की ही बात है अच्छी कमाई हो जाएगी. तुम्हारा भी फायदा हो जाएगा और अगर साथ दोगी तो आगे बहुत सारे इवेंट्स में इसी तरीके का बिजनेस साथ में मिलकर करेंगे। उन्होंने अपना नंबर भी दे डाला और अब हैरान करने वाली बात यह है की पुलिस इस पर क्या एक्शन लेगी या यूं ही स्टूडेंट के हक की टिकट यह दलाल दुगने दामों में बेचते रहेंगे और जो लोग क्रिकेट को देखने के लिए तरस रहे हैं उन्हें निराश होना पड़ रहा है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त