बिहार में छुट्टियों पर छिड़ी सियासत : गिरिराज सिंह बोले- इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही नीतीश सरकार

Bihar school holiday row: बिहार में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर बड़ा सियासी बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, राज्य में जन्माष्टमी, शिवरात्रि. रक्षाबंधन व अन्य पर्व-त्यौहारों की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं. वहीं ईद को लेकर छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. इस एकेडमिक कैलेंडर के जारी होने के बाद बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ”नीतीश सरकार ने तीसरी बार तुगलकी फरमान जारी किया है. मैं कहना चाहता हूं कि जिस तरीके से हिंदुओं के छुट्टियों को शिवरात्रि जैसे महापर्व, जन्माष्टमी जैसा महापर्व, इन छुट्टियों को काट दिया गया है और ईद-बकरीद की छुट्टी, जो मुसलमानों में बढ़ा दी गई है. ये साफ जाहिर होता है कि नीतीश सरकार बिहार में इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है और इसी कारण से अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज जैसे जगहों पर शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी हो रही है.

Read More: RAIPUR ACCIDENT : हाइवा की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, हाइवा ड्राइवर पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज

अब तो लगता है कि पूरे बिहार में शुक्रवार को ही इस्लामिक छुट्टी करने की योजना बना रही है यह सरकार.”

गिरिराज सिंह ने कहा, ”अगर हमारी छुट्टियों को जिस ढंग से काटने का काम किया है. अगर इन छुट्टियों को फिर से बहाल नहीं किया तो इसका खामियाजा नीतीश कुमार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा. ये नीतीश कुमार नहीं कहलाएंगे बल्कि मोहम्मद लालू यादव और मोहम्मद नीतीश कुमार कहलाएंगे.”

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त