Bihar school holiday row: बिहार में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर बड़ा सियासी बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, राज्य में जन्माष्टमी, शिवरात्रि. रक्षाबंधन व अन्य पर्व-त्यौहारों की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं. वहीं ईद को लेकर छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. इस एकेडमिक कैलेंडर के जारी होने के बाद बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ”नीतीश सरकार ने तीसरी बार तुगलकी फरमान जारी किया है. मैं कहना चाहता हूं कि जिस तरीके से हिंदुओं के छुट्टियों को शिवरात्रि जैसे महापर्व, जन्माष्टमी जैसा महापर्व, इन छुट्टियों को काट दिया गया है और ईद-बकरीद की छुट्टी, जो मुसलमानों में बढ़ा दी गई है. ये साफ जाहिर होता है कि नीतीश सरकार बिहार में इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है और इसी कारण से अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज जैसे जगहों पर शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी हो रही है.
अब तो लगता है कि पूरे बिहार में शुक्रवार को ही इस्लामिक छुट्टी करने की योजना बना रही है यह सरकार.”
गिरिराज सिंह ने कहा, ”अगर हमारी छुट्टियों को जिस ढंग से काटने का काम किया है. अगर इन छुट्टियों को फिर से बहाल नहीं किया तो इसका खामियाजा नीतीश कुमार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा. ये नीतीश कुमार नहीं कहलाएंगे बल्कि मोहम्मद लालू यादव और मोहम्मद नीतीश कुमार कहलाएंगे.”
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें