EXCLUSIVE: India Vs Australia Match की टिकट चाहिए? 2 हजार से लेकर 2500 रुपए में बेच रहे दलाल, देखें स्टिंग का पूरा वीडियो

@ स्नेहिल सराफ / विमल कुर्रे

तोपचंद, रायपुर। India Vs Australia Match ticket black marketing in raipur : रायपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के लिए आज से इंडोर स्टेडियम में टिकट काउंटर लग गया है। इधर काउंटर लगते ही टिकट दलालों का गिरोह भी सक्रिय हो गया है। इन टिकट दलालों में लड़के ही नहीं लड़कियां भी शामिल है जो स्टूडेंट बनकर 1000 में टिकट खरीद रहे है और बाहर उसी टिकट को 2000 से 25000 रुपए तक में सौदा कर रहे है।

जब तोपचंद डॉट कॉम की टीम इसकी पड़ताल करने पहुंची तो टिकट काउंटर के बाहर और लोगों की लंबी लाइन के बगल में टिकट दलालों का यह खेल चल रहा था। टीम ने टिकट दलालों के इस खेल का स्टिंग किया। इस स्टिंग ऑपरेशन में सबसे ज़्यादा चौकाने वाली बता ये थी इनमे से एक पूरा गिरोह स्टूडनेटस का ही था। जो हॉस्टल और दोस्तों के जरिये पहले उनसे 1000 रु  की टिकट 1200 में खरीद रहा था और उस टिकट को हर व्यक्ति के हिसाब से मोल भाव कर के दुगने से भी ज़्यादा दामों में बेच रहा था। आपको बता दें की इस पुरे खेल में जिस पहले गिरोह का स्टिंग ऑपरेशन हमने किया उसमे 4 लोग शमिल थे। जिसमे से दो लड़के और दो लड़कियां थी।

कैसे चल रहा है टिकट दलाली का खेल?… यहां जानिए

तोपचंद डॉट कॉम के प्रतिनिधि बतौर ग्राहक बनकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी20 मैच के टिकट के लिए रायपुर के इंडोर स्टेडियम पहुंचे। कुछ देर लाइन में लगने के बाद एक युवती धीरे से आकर बोली “टिकट चाहिए क्या” पहली बार में हमने उसे इग्नोर कर दिया जिसके बाद उसका साथी जिसने अपना नाम वेद बताया वो हमतक पहुंचा। उसने सीधे कहा कितने में टिकट लोगे और वहां से चला गया. फिर हमारी टीम टिकट दलालों के बीच पहुंची।

टिकट दलाल : टिकट चाहिए? किटनी टिकट लोगे?
हमने पूछा कहां से इतनी सारे टिकट ला रहे हो?

जवाब में दलालों ने कहा- हम लोग बहुत सारे टिकट ला सकते है। कितनी चाहिए बताओ?
हमने कहा- 20 से 25 टिकट चाहिए. यह बात सुनकर वहां सक्रिय टिकट दलालों का एक और गिरोह वहां पहुंच गया और सौदा करने लगा।

पहले वाले गिरोह ने एक टिकट का रेट 2000 रुपए बताया। यह वो टिकट है जिसे स्टूडेंट्स के लिए 1000 रुपए में दिया जा रहा है। दूसरे गिरोह ने 25 टिकट के लिए प्रति टिकट का रेट 2500 रुपए बताया।

देखते ही देखते कई लोग इनके झांसे में आते गए। ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से और स्कैनर के माध्यम से लेन-देन हो रहा था। हमने पहले वाले गिरोह के मुख्य सदस्य का नंबर लिया जिसमें उसने खुद टाइप कर हमें एक नंबर दिया। दलाल ने कहा- मेरी लड़किया बेहद तेज है. तुम बस पैसे कैश में दोगे या ऑनलाइन ट्रासंफर करोगे ये बताओ?

हमने कहा कुछ समय दो. पैसे कुछ कम करो. साथ खड़ी लड़की ने कहा “अरे हीरो लेना है तो ले धंधा ख़राब मत कर सुबह से खड़ी हूं”

इसके बाद हम बताते है कहकर वहां से चले गए। गिरोह के सदस्य बार-बार आकर टिकट के लिए बात करने की कोशिश करते रहे। जब गिरोह के सदस्यों को हमारी मीडिया टीम होने की भनक लगी तो वो इस गैंग का सरगना पहले स्कूटी से बहार भाग गया। जब हमने उसका पीछा किया तो दो लड़कियां धीरे से बाहर निकल गई और स्टेडियम से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क की और जाने लगी जब हमने उनसे बात करने की कोशिश की तभी दोनों लड़कियां भाग कर स्कूटी में लड़के के साथ बैठ गई और वह से रफू चक्कर हो गई।

यहां देखें पूरा स्टिंग ऑपरेशन:

टिकट काउंटर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था, आंखों के सामने चल रहा यह खेल

बता दें कि, रायपुर के इंडोर स्टेडियम में बने टिकट काउंटर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और गार्ड की तैनाती की गई है। लेकिन उनके आंखों के सामने ही टिकट दलाल टिकटों की सौदेबाजी करते दिखाई दिए। गार्ड या पुलिस द्वारा कोई रोक टोक नहीं किया जा रहा। ऐसे में छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन और पुलिस-प्रशासन पर कई सवाल खड़े होते है।

लोग बोले- सुबह से आकर शाम तक लाइन में खड़े है

इधर लाइन में लगे लोगों ने टीम से अपना दर्द बयां किए। लोगों ने कहा, टिकट के लिए सुबह से लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतेजार कर रहे है और इधर दलाल बीच में आकर टिकट ले जा रहे है और ज्यादा दाम में टिकट बेच रहे है। ऐसे में हमें लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है। सुबह से आकर खड़े है बीना खाए-पीए हम अपनी बारी का इंतेजार कर रहे है। कई लोग बीच में घुस जाते है और धमकी चमकी देकर टिकट ले जाते है। यहां के गार्ड भी कुछ नहीं बोलते।

1 दिसंबर को होगा मैच

बता दें कि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को टी20 सीरिज का एक मैच खेला जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारी कर ली है। वहीं टिकट के लिए इंडोर स्टेडियम में कांउटर बनाया गया है। लेकिन टिकट दलालों पर लगाम कसने के लिए संघ ने कोई उचित व्यवस्था नहीं की है जिसका खामियाजा आम लोगों को और दूर से टिकट लेने पहुंचने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है। लंबी लाइन को देखते हुए दोगुने से तीन गुने दाम में उन्हें टिकट लेना पड़ रहा.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त