महासमुंद, तोपचंद। जिले में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है। परिजनों का कहना है कि सुसाइड नोट में फिंगेश्वर पुलिस पर चोरी के मामले को रफादफा करने के लिए एक लाख रुपए की मांग करने का जिक्र है। महासमुंद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, राजाराम निषाद (42) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना महासमुंद पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और जेब की तलाशी ली तो ये सुसाइड नोट मिला था। पुलिस ने उसकी पत्नी से पूछताछ कि तो पता चला कि पति का चोरी के केस में नाम आने के बाद से पुलिस लगातार परेशान कर रही थी।
पति की थाने ले जाकर की पिटाई
पत्नी का कहना है कि सरपंच सहित गांव के मुखिया एक सप्ताह पहले फिंगेश्वर थाना गए थे। उस दिन पुलिस राजाराम को थाने के अंदर ले गई और पूछताछ के बाद उसकी जमकर पिटाई की थी। उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे।
चोरी के केस में था पति का नाम
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम लचकेरा निवासी दशरथ सिन्हा के घर चोरी हुई थी। दशरथ सिन्हा के बेटे ने शक के आधार पर राजाराम निषाद का नाम लिया था। जिसके बाद से फिंगेश्वर पुलिस परेशान कर रही थी। पुलिस पर मामले को रफादफा करने के लिए 1 लाख मांगने और इसके अलावा 20 हजार अलग से मांगे जाने का आरोप है।
महासमुंद पुलिस ने बताया
महासमुंद सिटी कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र राठौड़ ने बताया कि राजाराम ने चोरी की थी। बाहरी समझौते के तौर पर पीड़ित को 20 हजार रुपए देना था। इसके पहले आत्महत्या कर ली। फ़िलहाल पुलिस सभी पक्ष को ध्यान में रखते हुए मामले में आगे कार्रवाई कर रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें