Google Pay पर भी अब Mobile Recharge के लिए देने पड़ेंगे एक्स्ट्रा पैसे, लगेगी इतनी फी ..

Google Pay Mobile Recharge Extra Charges : ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन के आने के बाद लोगों के काफी काम आसान  हो गए है. इसके साथ ही बैंक की लंबी लाइन का झंझट भी खत्म हो गया है. ऐसे में अब लोग ऑनलाइन पेमेंट (online payment) के सहारे आपने सरे काम निपटा लेते है. मगर अब ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन में भी एक्स्ट्रा चार्जेज देने पड़ रहें है. बता दें कि PAYTM और PHONEPAY के बाद अब GOOGLE PAY ने भी मोबाइल रिचार्ज पर एक्स्ट्रा चार्जेज लेने की तयारी कर ली है.

कितनी फी ले रहा है गूगल पे

कुछ स्क्रीनशॉट से सामने आया है कि कंपनी यूजर्स से अधिकतम 3 रुपये फी लेगी. यह फी 300 रुपये से ज्यादा के रिचार्ज प्लान के लिए ली जा सकती है.

पॉपुलर पेमेंट ऐप है Google Pay

बता दें, पेमेंट ऐप गूगल पे के 60 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. इसी के साथ गूगल पे भारतीयों के लिए दूसरा सबसे लोकप्रिय पेमेंट ऐप है. गूगल पे पर यूजर्स को क्यू आर कोड स्कैन, कॉन्टैक्ट पे, फोन नंबर, बैंक ट्रांसफर, यूपीआई आईडी, सेल्फ ट्रांसफर, बिल्स और मोबाइल रिचार्ज की सुविधा मिलती है.

इन सभी ट्रांजेक्शन के लिए अभी तक गूगल पे किसी तरह के चार्ज नहीं लेता है. हालांकि, आने वाले दिनों में रिचार्ज प्लान को लेकर फी ली जा सकती है. बता दें, गूगल की ओर से अभी इस तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त