कोरबा, तोपचंद। छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में नशे में धुत होकर वाहन चलाना मौत को न्योता देने जैसा है. ऐसे ही कोरबा जिले से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहाँ नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बेकाबू होकर वाहन चलाई. और गौरा- गौरी विसर्जन से लौट रहे लोगों को रौंद दिया.
इसके बाद एक सवारी ऑटो को भी ठोकर मार दी. हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिसमें से एक महिला गंभीर रूप से घायल है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और नशे में धुत कार चालक की जमकर पिटाई कर दी. यह मामला सिविल लाइन थाना थाना क्षेत्र का है.
इस घटना की सूचना 108 और सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई. जहां एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद लोग आक्रोशित नजर आए और चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में था. जिसके चलते लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाया और हादसे हुए।फिलहाल पुलिस आगे की कर्रवाई में जुट गई है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें