तोपचंद, रायपुर। भाजपा के निर्वाचन आयोग से शिकायत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चेहरा, सरकार के जनकल्याणकारी काम और कांग्रेस के घोषणा पत्र के आगे मोदी की गारंटी फेल हो गई है। सभी वर्गों ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भरोसा किया और कांग्रेस 75 से अधिक सीट जीत कर फिर सरकार बनाने जा रही है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि, भाजपा नेताओं को प्रदेश में बुरी तरह से चुनाव हारने के संकेत मिल गया है। पाटन से विजय बघेल को टिकट देकर भाजपा ने बलि का बकरा बनाया था और बीजापुर से महेश गागड़ा अपनी जमानत बचा ले ये बड़ी बात होगी। चुनाव परिणाम आने से पहले दोनों अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करके हार का बहाना तैयार कर रहे है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को आशीर्वाद दिया है। कांग्रेस सरकार जनता से किये हर वादे को पूरा करेगी। भाजपा का झूठ परपंच नहीं चला। भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ही मोदी की गारंटी वाले फार्म को कूड़ादान में फेंक दिये है।
Read More: Uttarkashi Tunnel Rescue: मजदूरों के रेस्क्यू में अभी और लगेगा वक्त, ड्रिलिंग का काम रुका
जनता ने भाजपा को सबक सिखाईः ठाकुर
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा जनता का विश्वास जीतने में नाकाम रही है। कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा ने झूठ मनगढ़ंत आरोप लगाकर जनता का ध्यान भटकने का जो षड्यंत्र रचा था। जनता उस षड्यंत्र को समझ गई और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके षड्यंत्रकारी भाजपाइयों को सबक सिखाई है।
प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव संपन्न हुआ है भाजपा ने कई बार प्रदेश के चुनाव को प्रभावित करने के लिए सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश किया है भाजपा के बड़े नेता छत्तीसगढ़ जाकर जिस प्रकार से उन्मादी बयानए भड़काऊ बयान दिए जनता ने सबको खारिज कर दिया। प्रदेश में कांग्रेस की फिर सरकार बनने जा रही है।
भाजपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत
बता दें कि, आज भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निवार्चन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रचार करने की शिकायत की है। BJP ने पाटन सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 16 तारीख को भी अपना चुनाव प्रचार किया। इसकी जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर से भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने बीजापुर कलेक्टर की भी शिकायत की है। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि, बीजापुर के कलेक्टर को भी मतगणना से पृथक करने की मांग की गई है। कलेक्टर लगातार कांग्रेस विधायक के संपर्क में रहे। हमने पहले भी शिकायत की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें