तोपंचद, नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लोग शादी के बाद अपनी बहू के हाथ से स्वादिष्ट व्यंजन की अपेक्षा रखते है लेकिन यहां तो दो दुल्हनों ने शादी के बाद सुहागरात से पहले ही अपने पति और ससुराल वालों को खीर में नींद की दवाई खिला दी और कैश, ज्वेलरी, कपड़े और मोबाइल समेत कई सामान को लेकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि, दोनों दुल्हन सगी बहनें है और उनकी शादी एक ही घर में दो सगे भाइयों से हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मंदिर में हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि, हरदोई का यह मामला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को सीतापुर ज़िले के ज़ालिम नगर थाना तम्बौर के राजकुमार ने वहीं की पूजा और आरती की शादी टड़ियावां थाने के भड़ायल निवासी नरेश पाल के दो बेटे प्रदीप और कुलदीप के साथ कराई थी। शादी की सारी रस्में गांव के काली मंदिर में हुई।
उसके बाद दोनों दुल्हन अपनी ससुराल पहुंची। दोनों दुल्हन ने अपने हाथों से खीर बनाई और ससुराल वालों को खिला दी, खीर खाने के बाद सभी बेहोश हो गए।
उसी बीच पूजा और आरती सोने के झुमकी, पायल, बिछुआ और बाकी माल-ज़ेवर समेट कर वहां से फरार हो गई। प्रदीप ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि शादी कराने के लिए राजकुमार ने उससे 80 हज़ार रुपये लिए थे। प्रदीप ने राजकुमार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। इस तरह का मामला लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें