तोपचंद, रायपुर। सभी पालक चाहते है कि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ें। लेकिन कई स्कूल प्रबंधकों की लापरवाही के चलते बच्चों का भविष्य अंधकार में जाने लगता है। ऐसा ही एक मामला रायपुर से सामने आया है।
जहां एक स्कूल बच्चों के पैरेंट्स से ट्यूशन और अन्य सामानों के नाम पर मोटी रकम तो वसूल रहा है लेकिन स्कूल के पास मान्यता ही नहीं है। यानी कि स्कूल ने शिक्षा विभाग से बिना मान्यता लिए बच्चों का एडमिशन करा लिया और फीस भी ले ली। शिक्षा विभाग के संज्ञान में यह मामला आते ही स्कूल पर 1 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
Read more: रायपुर में IT रेडः मोवा स्थित इस ऑफिस में पड़ा छापा, जवानों के साथ पहुंचे अफसर
3 दिन का समय
बात कर रहे है रायपुर के सरोना स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल (Sri Chaitanya Techno School) का। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बिना मान्यता के संचालित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल (Sri Chaitanya Techno School) पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही तीन दिन का समय दिया है। अगर समय पर जुर्माना और जवाब नहीं दिया गया तो तीन दिन के बाद प्रतिदिन 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगते जाएगा।
बता दें कि, इस स्कूल का निरिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, सहायक संचालक के एस पटले, धरसींवा BEO एम. मिंज, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप शर्मा, वंदना शुक्ला और मान्यता कक्ष प्रभारी रविकांत डोये द्वारा किया गया था. जिसमे पाया गया कि, प्राइवेट स्कूल श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल बिना विभागीय मान्यता के नर्सरी से कक्षा 8 तक संचालित किया जा रहा है. एक कक्ष में पुस्तक कॉपी के बण्डल और एक में गणवेश रखने की जानकारी स्कूल के कर्मचारियों ने दी. जिसे छत्रों को बेचा जाता था.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें