तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा कर रहे है। हालांकि 3 दिसंबर को यह फाइनल हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिर से सरकार बना रही है या भाजपा सत्ता में वापसी करेगी। रिजल्ट से पहले अब नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के सीटों को लेकर किए गए दावे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। सीएम बघेल ने कहा कि जब रमन सिंह की लोकप्रियता चरम पर थी तब भी 55 और 52 सीट से ऊपर नहीं गए तो अब कहां से आ जाएगा? 3 तारीख तक अपने कार्यकर्ताओं का ढांढस बनाए रखने के लिए दावे कर रहे है। जब रिजल्ट आएगा तब पता चल जाएगा कि यह 15 सीट से भी आगे बढ़ पा रहे हैं कि नहीं।
Read More: CG ACCIDENT NEWS : दो बाइक आमने-सामने से टकराई, हादसे में एक की मौत, 2 अन्य की हालत नाजुक
डॉ रमन सिंह ने किया दावा
डॉ रमन सिंह ने दावा किया है कि, 3 दिसंबर का इंतज़ार हर प्रदेशवासी को है जब प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी और पिछले 5 साल से रुके हुए सभी विकास कार्यों को गति मिलेगी। छत्तीसगढ़ में जिस उत्साह के साथ प्रदेशवासियों ने भाजपा को आशीर्वाद प्रदान किया है, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र के मार्गदर्शन में भाजपा के सभी सदस्यों ने अथक परिश्रम किया है उसने 3 दिसंबर का परिणाम स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा कम से कम 52 से 54 सीटों पर बढ़त के साथ सरकार बनाने जा रही है।
जांच को किसने रोका था?: CM भूपेश
झीरम घाटी हत्याकांड की जांच को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि, उस समय इस जांच को किसने रोका था? धरमलाल कौशिक को कोर्ट किसने भेजा था? अडंगा डालने का काम इन्होंने ही किया है। बीजेपी के लोगों को शर्म ही नहीं आती है। उनकी सरकार थी, सीबीआई जांच हो यह तो विधानसभा में पारित किया था लेकिन जांच क्यों नहीं करवाई?
रमन सिंह को ट्रेनों के लिए लिखना चाहिए पत्र: CM भूपेश
DA को लेकर डॉ रमन सिंह के पत्र लिखे जाने पर CM भूपेश ने कहा, वे आज DA बढ़ाने के लिए पत्र लिख रहे हैं. रेलवे के लिए पत्र क्यों नहीं लिखते. वे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है. ट्रेनें रद्द हो रही है, सही समय पर चलाने और रेलवे में नौकरी के लिए उन्हें पत्र लिखना चाहिए.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें