@सुमित जालान
तोपचंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में किसान से पटवारी द्वारा घूस लेने का मामला सामने आया था। घूसखोर पटवारी के इस मामले को तोपचंद डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद कलेक्टर ने जांच के बाद पटवारी विजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। इस संबध में आदेश जारी कर दिया गया है।
बता दें कि, पटवारी विजय प्रताप सिंह ने बंधी गांव निवासी किसान विनोद अग्रवाल से भूमि के चौहद्दी के बदले 4 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो सामने आया था। इस मामले की जांच के लिए कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेण्ड्रारोड को निर्देश दिए थे।
जांच के बाद हुई कार्रवाई
जांच में पाया गया कि, पेण्ड्रा तहसील में पदस्थ पटवारी विजय प्रताप सिंह ने बंधी गांव निवासी किसान विनोद अग्रवाल से भूमि के चौहद्दी के बदले 4 हजार रूपए (चार हजार रूपए) रिश्वत की मांग की थी। इस पर पटवारी विजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में विजय प्रताप सिंह का मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में नियत गया है वहीं निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें