रायपुर, तोपचंद। कल करोड़ों फैंस के सपने चूर हो गए। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हार गई। कल छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में सुबह से ही दिवाली जैसा माहौल था। हर कोई खुशी से झूम रहा था। सुबह से ही लोगों ने मैच देखने की पूरी व्यवस्था कर ली थी। कुल-मिलाकर जबरदस्त माहौल रहा। इसी बीच रायपुर के इनडोर स्टेडियम में सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव समेत कई कांग्रेस नेता बड़ी स्क्रीन में मैच देखने पहुंचे।
शहरों के सिनेमा हॉल भी जहां मैच का प्रसारण हुआ वह हाउसफुल रहा, हालांकि फैंस निराश होकर वापस लौटे। इधर ग्रामीण क्षेत्रों में भी वर्ल्ड कप का क्रेज सर चढ़कर बोला। जो लोग बाहर देखने नहीं जा पाए, वे दोस्तों और परिवार के साथ ही घरों में फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाते रहे।
छठ घाट पर लाइव प्रसारण
अंबिकापुर के घुनघुट्टा छठ घाट पर श्रद्धालुओं ने स्क्रीन लगाकर देखा पूरा मैच
बिलासपुर में ऐसे देखा गया मैच
शहर के तेलीपारा, गोलबाजार, राजेन्द्र नगर, जूना बिलासपुर, दयालबंद, रेलवे परिक्षेत्र, जरहाभाठा, सरकंडा परिक्षेत्र के साथ अन्य मोहल्लों व कॉलोनियों में प्रोजेक्टर लगाए गए थे। चौराहों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर वर्ल्ड कप का सीधा प्रसारण हो रहा है। थिएटर में ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे थे। लोग अपने चेहरे पर तिरंग बनवाते दिखे।
अंबिकापुर में जीत के लिए यज्ञ
अंबिकापुर के सत्तीपारा छठ घाट पर टीम इंडिया की जीत के लिए यज्ञ किया गया। युवाओं में क्रिकेट को लेकर उत्साह है और कई युवा टीम इंडिया की यूनिफॉर्म में दिखाई दिए। अंबिकापुर में कई स्थानों पर बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की गई थी।
आर्टिस्ट ने बनाई किंग कोहली की रंगोली
रायपुर में एक रंगोली आर्टिस्ट ने जीत की कामना करते हुए विराट कोहली की रंगोली बनाई है।
CRPF जवानों के कैंप में लगाए गए प्रोजेक्टर
गरियाबंद शहर के अलावा दूरस्त ग्रामीण अंचलों में भी क्रिकेट का जादू सिर चढ़कर बोला। चुनावी थकान के बाद रिलेक्स मूड में सीआरपीएफ के जवान भी मैच का लुत्फ उठाते रहे। पायलीखंड, इंदागांव, धुरुवागुड़ि कैंप में जवानों के लिए प्रोजेक्टर लगवाए गए थे।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें