जशपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से हत्या की खबर सामने आई है। यहाँ काँसाबेल थाना के बटाईकेला में घर आए मेहमान को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद शव को जंगल में जाकर दफना दिया। युवक के परिजन लगातार पांच दिनों से लापता युवक की खोज कर रहे थे। जिसकी गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। आज सुबह जंगल में जमीन के नीचे से युवक की लाश मिली है।
घर आए मेहमान की हत्या
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम घोघर जनकपुर निवासी सारू राम पिता कलह राम है। पुलिस ने बताया कि मृतक अपने रिश्तेदार बटईकेला निवासी मंगल साय के यहां आया हुआ था, किसी बात को लेकर रिश्तेदार से नोकझोंक पर मंगल साय ने हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दूर जंगल में दफना दिया । इधर मृतक के परिजन पांच दिनों से उसे खोज रहे थे।
ऐसे सुलझी गुत्थी
परिजनों ने पुलिस को लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। इधर पुलिस ने खोजबीन एवं पूछताछ करने पर रिश्तेदार के घर के आंगन में खून का धब्बा पाया। साथ ही रिश्तेदार भी लापता पाया जिसके बाद पुलिस ने अलर्ट होकर छानबीन की और शक को सच होता पाया। पतासाजी करने पर जंगल में एक जगह पर गढ्ढे के अन्दर लाश दफ़न किये जाने की बात सामने आयी। पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया है। वहीं पुलिस फरार हत्यारे की तलाश में जुटी है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें