स्पोर्ट्स डेस्क, तोपचंद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने जा रहा है। मैच देखने के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। जिसके चलते होटल से लेकर फ्लाइट तक सभी के किराये आसमान छू रहे हैं।
रविवार रात के लिए टॉप 5-स्टार होटल का किराया 10-11 से बढ़कर 3 लाख रुपए तक पहुंच गया है। वहीं फ्लाइट का किराया भी 3 से 5 गुना तक बढ़ गया है। इसके अलावा क्रिकेट लवर्स के लिए भारतीय रेलवे आज दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन चलाएगा। वहीं वीवीआईपी गेस्ट के शनिवार और रविवार को 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे।
होटलों का किराया आसमान छू रहा
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ गुजरात के प्रेसिडेंट नरेंद्र सोमानी के मुताबिक, दुबई, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के फैंस भी अहमदाबाद आएंगे। शहर में थ्री और फाइव स्टार होटलों में 5,000 रूम हैं। गुजरात में 10 हजार रूम हैं। उम्मीद है 30 से 40 हजार लोग बाहर से मैच देखने आएंगे। इसके चलते 5-स्टार होटलों के रूम का किराया 10-11 हजार की बजाय ढाई से 3 लाख रुपए तक पहुंच गया है।
भारतीय रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन
क्रिकेट लवर्स के लिए भारतीय रेलवे आज दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन चलाएगा। फिर मैच के बाद ट्रेन देर रात 2:30 बजे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होगी। भारतीय रेलवे ने शनिवार को बताया कि ऐसी ही तीन ट्रेनें मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलाई जा रही हैं।
मैच के लिए अतिरिक्त उड़ानें
रेलवे के अलावा एयरलाइंस कंपनियों ने भी अहमदाबाद के लिए अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था कर रखी है। जबर्दस्त डिमांड के चलते फ्लाइट्स का किराया भी 3 से 5 गुना तक बढ़ गया है। चेन्नई-अहमदाबाद फ्लाइट का किराया 5,000 से बढ़कर 25,000 रुपए, जबकि दिल्ली-मुंबई से अहमदाबाद तक का किराया 7 हजार से बढ़कर 35-50 हजार रुपए तक जा पहुंचा है।
100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन होंगे लैंड
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार और रविवार को 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। जबकि, अहमदाबाद हवाई अड्डे की कैपेसिटी 30-40 चार्टर्ड प्लेनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें