रायपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ में मौसम के मिजाज बदलते नजर आ रहे हैं. प्रदेश में अब ठंड बढ़ने लगी है। उत्तर पूर्व से आ रही ठंडी हवाओं के असर से ठंड बढ़ गई है. कई शहरों के रात के तापमान में गिरावट देखी जा ही रही है. जिसके चलते रात में शीतलहर महसूस होने लगी है.मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग का कहना है किप्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश का मौसम खुले रहने की संभावना है. मौसम खुलने और बदली नहीं होने से कई शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी. शनिवार की रात प्रदेश के कई शहरों के तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस और अंबिकापुर में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें