रायपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव खत्म हो गया गया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता का आभार जताते हुए जीत का दावा किया है ,उन्होंने कहा कि इस बार हम 2018 से बड़ी जीत ला रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर CM ने ये बातें कहीं और कहा प्रदेश की जनता ने “नकारात्मकता” को छोड़ “सकारात्मकता” को चुना है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सीएम ने लिखा है- बधाई छत्तीसगढ़! आप सब अपनी जीत सुनिश्चित कर चुके हैं. जो लोग बचे हुए हैं, उनको मतदान करने के लिए कहिए. अब जीत का अंतर बढ़ाना है. बस थोड़ा सा और दम 2018 से बड़ी जीत ला रहे हैं हम.
बधाई छत्तीसगढ़! आप सब अपनी जीत सुनिश्चित कर चुके हैं.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 17, 2023
जो लोग बचे हुए हैं, उनको मतदान करने के लिए कहिए.
अब जीत का अंतर बढ़ाना है.
बस थोड़ा सा और दम
2018 से बड़ी जीत ला रहे हैं हम
इसके साथ ही उन्होंने दूसरे पोस्ट में मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा है कि मैंने पहले भी कहा था, “षड्यंत्र” रचा जाता है, भरोसा जीता जाता है. आज छत्तीसगढ़ की जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, उसके आगे हम सब नतमस्तक हैं. प्रदेश की जनता ने “नकारात्मकता” को छोड़ “सकारात्मकता” को चुना है. नई सरकार के साथ छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक उत्थान और जनसमृद्धि का दूसरा चरण शुरू होगा.
मैंने पहले भी कहा था, “षड्यंत्र” रचा जाता है, भरोसा जीता जाता है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 17, 2023
आज छत्तीसगढ़ की जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, उसके आगे हम सब नतमस्तक हैं.
प्रदेश की जनता ने “नकारात्मकता” को छोड़ “सकारात्मकता” को चुना है.
नई सरकार के साथ छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक उत्थान और जनसमृद्धि का दूसरा चरण… pic.twitter.com/YGCYVfg6JB
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें