बिलासपुर, तोपचंद : CG News: छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान आपने प्रत्याशी को आपने नियमों का उलंघन करते देखा होगा. कभी छोटी मोटी मार पीट की घटना के बारे में भी सुना ही होगा. मगर बिलासपुर में एक गजब का मामला सामने आया है. यहां एक कांग्रेस नेता को महिलों ने जमकर कूट दिया. मामला इतना बढ़ गया की कुछ ही देर में दोनों पक्षों की भीड़ थाने के सामने इक्कठा हो गई. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है.
क्या है मामला ?
कल देर शाम भाजपा पार्षद श्याम साहू बंधवापारा ईमलीभाठा में चुनाव प्रचार करने निकले थे. ठीक उस वक़्त कांग्रेसी नेता पिंकू पांडेय और उनके साथियों के साथ पार्षद शाम साहू के साथ मारपीट की. जिसके बाद अचनाक से मामला बढ़ गया. इस घटना में पार्षद जे हाथ पर चोट आई. मौके पर मौजूद लोगों की माने तो मामला बढ़ता देख लोगों ने बीच बचाव किया जिसके बाद मामला शांत हो गया.
लेकिन कुछ देर बाद जब पिंकू पांडेय अपनी गाड़ी में बैठ कर वह से जा रहा था तब कुछ भाजपा कार्यकर्त्ता और महिलओं ने उसे रोका और जमकर उसकी पिटाई कर दी. आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने व महिलाओं ने मारपीट करने वाले पिंकू पांडेय को जमकर पीटा. गुस्साई महिलाओं ने पिंकू पांडेय के बाल खींच खींच कर पिटाई की. पिंकू की बेतहाशा पिटाई होता देख आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर महिलाओं से पिंकू को छुड़ाया.
जिसके बाद फिर मामले को शांत करवाने की कोशिश की गई और इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोग थाने के सामने इक्कठा हो गए.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें