रायपुर। युवाओं में भीड़ में चमकने की जो ललक होती है वह आज के जमाने में यूं ही आसान नहीं होता लेकिन अगर हौसले बुलंद हो और हालातों से निपटने की ताकत हो वहीं युवा कुछ भी कर जाता है। आज रायपुर के एक ऐसे ही युवा के बारे में बताने जा रहे है जो एक मिडिल क्लास जिंदगी में गुजारा करते हुए करोड़ों का बिजनेस स्टार्ट कर चुका है।
रायपुर के इस युवा का नाम तरुण जंघेल है जो रायपुर में तरुण बेकरी एंड तरूण ट्रेडिंग कंपनी के संस्थापक है। तरुण का कहना है कि इस साल दिवाली के अवसर पर उन्होंने लगभग डेढ़ करोड़ की मिठाइयां एवं केक की बिक्री की। ये सभी मिठाइयां और केक उनके यहां बनाया गया था। तरुण ने बताया कि रायपुर के अलावा बड़ी मात्रा में पूरे छत्तीसगढ़ में होलसेल के माध्यम से मिठाइयां और केक की बिक्री हुई। इसके लिए पहले से ही ऑर्डर आते थे। छत्तीसगढ़ ही नहीं उड़ीसा तक में मिठाइयों की बिक्री हुई।
छत्तीसगढ़ में टॉप पर
तरुण का कहना है की दिवाली के दिन इतनी बड़ी मात्रा में मिठाइयों और केक की बिक्री होना उनके लिए बहुत बड़ा उपलक्ष्य रहा। उन्होंने बताया कि अभी हमारे यहां लगभग 40 लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। उनके ही लगन और मेहनत से हमने सभी ऑर्डर्स को पूरा किया और पूरे शहर के साथ ही छत्तीसगढ़ में हमने मिठाइयों की बिक्री की। यह हमारे विश्वसनीयता और मिठाइयों की क्वालिटी व शुद्धता का असर है कि ग्राहक हमसे लगातार जुड़ते जा रहे हैं। हम ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स भी लेकर आते है। इसी का असर है कि एक ही दिन में हमने पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मिठाइयों की बिक्री की। छत्तीसगढ़ के कई जिलों के स्वीट शॉप संचालक हमसे जुड़े हुए हैं और यहां से मिठाइयां लेकर बिक्री करते हैं।
पापा चलाते थे ऑटो
तरुण ने बताया कि उनके पिताजी पहले ऑटो चलाया करते थे। तरुण ने पहले से ही यह तय कर लिया था कि कुछ बड़ा करना है। उन्होंने सीधे मिठाइयों की होलसेल से अपना बिजनेस स्टार्ट किया और आज उनके यहां से पूरे छत्तीसगढ़ में मिठाइयों की बिक्री हो रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें