
धर्म डेस्क, तोपचंद। कार्तिक मास में पड़ने वाला धनतेरस का पर्व हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है. दिवाली की तैयारियां लगभग पूरी होने को हैं. दिवाली की तैयारियों के साथ धनतेरस की भी खूब धूम होती है. दिवाली पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने की मान्यता है. धनतेरस पर नया सामान, नए बर्तन और नई मूर्ति खरीदने की परंपरा है. धनतेरस पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदने के से पहले हमें कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए.
मूर्ति खरीदते वक़्त इन बातों का रखें ध्यान
- भगवान गणेश माता लक्ष्मी के दत्तक पुत्र हैं. लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदने से पहले यह बात ध्यान रखें कि उन दोनों की प्रतिमा एक साथ जुड़ी न हो. दोनों की अलग मूर्ति ही खरीदें. साथ ही यह भी देखें कि भगवान गणेश मां लक्ष्मी के बाईं तरफ हों.
- धनतेरस वाले दिन लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदते समय याद रखें कि उनकी मूर्ति सीमेंट या पीओपी से न बनी हो. लक्ष्मी गणेश की मिट्टी से बनी मूर्ति ही खरीदें.
- धनतेरस पर मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय देख लें कि माता कमल के फूल पर ही बैठी ही हुईं हो. मूर्ति खरीदने से पहले यह भी ध्यान रखें कि माता की सवारी उल्लू न हो और खड़ी हुई मुद्रा वाली मूर्ति नहीं खरीदनी चाहिए.
- भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि उनकी बाईं तरफ की और हो और बैठी हुई मुद्रा की प्रतिमा ही खरीदें.
- धनतेरस पर खरीदी हुई मूर्ति मिट्टी की ही हो यह आवश्यक नहीं है. मिट्टी के अलावा आप सोने चांदी की मूर्ति भी खरीद सकते हैं.
- धनतेरस पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय उनके रंग का खास ख्याल रखें. मां लक्ष्मी की मूर्ति लाल या गुलाबी रंग की ही हो और भगवान गणेश की पीले रंग की मूर्ति ही खरीदनी चाहिए.
- मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति की खरीदारी धनतेरस के दिन ही कर लेनी चाहिए और घर में लाने के बाद उन दोनों की प्रतिमाओं को पूरे अनुष्ठान से स्थापना करें.
- धनतेरस पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदने और उनकी पूजा करने के बाद कभी भी विसर्जित न करें.
- धनतेरस पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने समय कभी भी काले रंग की मूर्ति न खरीदें. काले रंग की मूर्ति खरीदना अशुभ माना जाता हैं.
(डिसक्लेमर: ‘इस लेख का उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।)
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें