स्पोर्ट्स डेस्क, तोपचंद। ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ हारते हुए मैच को जीत में पलट दिया और कंगारू टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
128 बॉल में 201* रन बनाए
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 291 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। कंगारू टीम की जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने 128 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्के की मदद से 201* रन बनाए।
शरीर नहीं दे रहा था साथ
बीच मैदान पर ग्लेन मैक्सवेल की हालत बेहद ख़राब थी। शरीर दर्द से छटपटा रहा था। पैर में बुरी तरह जकड़न थी इसके बावजूद भी ग्लेन मैक्सवेल हार नहीं माने। मैच जीतने के बाद ग्लेन मैक्सवेल को शनदार पारी खेलने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 201* रन बनाए।
कोहली ने की तारीफ
ग्लेन मैक्सवेल की पारी से भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली काफी प्रभावित हुए। कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर छह शब्दों के सहारे मैक्सवेल की तारीफ की। 35 साल के कोहली ने मैक्सवेल की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”सिर्फ आप ही ऐसा कर सकते हैं।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें