तोपचंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही (अजजा) के लिए व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर दो निर्दलीय अभ्यर्थियों को 24 घंटे के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार रामदयाल आर्माे निवासी कोटमीकला और निर्दलीय उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार पैकरा निवासी जाटादेवरी पोस्ट आमाडांड को जारी नोटिस में कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन हेतु विधिमान्य नाम निर्दिष्ट अभ्यर्थियों को कम से कम 3 बार व्यय रजिस्टर का निरीक्षण कराना अनिवार्य है। जिसके तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही (अजजा) हेतु प्रथम निरीक्षण 6 नवंबर को जिला पंचायत (डीआरडीए) में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई थी, जिसकी सूचना पूर्व में दिया गया था। लेकिन आप स्वयं अथवा आपके अभिकर्ता द्वारा निर्धारित समय में उपस्थित नहीं हुए और अनुपस्थित रहने का कोई कारण नहीं बताया है, जिसके कारण व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण नहीं हो पाया है।
Read More: Diwali Bonus: इन कर्मचारियों को मिलेगा 7000 रुपये दिवाली बोनस, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
रिटर्निंग ऑफिसर ने व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण नहीं कराने का कारण 24 घंटों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। इसके साथ ही द्वितीय निरीक्षण 11 नवंबर को जिला पंचायत (डीआरडीए) में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से अपने व्यय लेखा रजिस्टर, मूल देयकों (बिल) व्हाऊचर, निर्वाचक बैंक खाता तथा उससे संबंधित समस्त लेनदेन के व्यौरे के साथ निर्वाचन व्यय लेखे का निरीक्षण कराना सुनिश्चित करने कहा है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें