स्पोर्ट्स डेस्क, तोपचंद। IND vs SA Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में विजयीरथ पर सवार टीम इंडिया के लिए आज बड़ा अहम मुकाबला है। आज इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका का बड़ा मैच होने जा रहा है। दोनों की टीम टेबल के टॉप आर्डर में है। चाहे रन रेट देखें या फिर पॉइंट्स पहले दो पोजीशन पर इंडिया और साउथ अफ्रीका ही है। टीम इंडिया बेहतरीन फॉर्म में है और इस वर्ल्ड कप में उन्होंने सात में से सातों मैच में जीत हासिल की है। जिसके चलते टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए बस एक मैच में जीत की जरुरत है।
ईशान किशन को मिलेगा मौका ?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने के काफी कम चांस नजर आ रहे हैं। हालांकि, कप्तान रोहित सूर्यकुमार यादव की जगह पर ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह देने के बारे में सोच सकते हैं। सूर्या ने अब तक तीन मैच खेले हैं और उनका बल्ला सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ ही चला था। ईशान के पास मिडिल ऑर्डर में खेलने का अनुभव मौजूद है और सूर्या की तरह वो भी बड़े शॉट्स लगाने का दमखम रखते हैं।
हार्दिक पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे
इस मैच से पहले हालांकि भारत को एक झटका लगा है. शनिवार सुबह खबर आई की भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए हैं. पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे और फिर वह दोबारा खेल भी नहीं पाए. अब वह इस पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे.
गेंदबाजी में होंगे बदलाव?
टीम इंडिया की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में सबसे शानदार रही है. पंड्या के जाने के बाद से मोहम्मद शमी टीम में आए हैं और जब से वह टीम में आए हैं तब से भारतीय गेंदबाजी को खेलना आसान नहीं रहा है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शमी की तिकड़ी शानदार फॉर्म में. इन तीनों की सीम और स्विंग गेंदबाजी को खेलना किसी के लिए आसान नहीं रहा है. भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट बुमराह को आराम देकर शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकता है. वहीं स्पिन में भारत के पास कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा हैं जो इस वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखा रहा है . इस मैच में रोहित कुलदीप या जडेजा को आराम देकर रविचंद्रन अश्विन को मौका दे सकते हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा/ रवीचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह/शार्दुल ठाकुर.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें