तोपचंद, नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ में महादेव एप ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। ईडी के अधिकारी यहां कोयले, शराब के बाद इस ऑनलाइन सट्टा एप को लेकर छापेमार कार्रवाई कर रही है साथ ही कई दावे भी कर रही है।
हालही में इस मामले को लेकर भिलाई के एक ड्राइवर और कांस्टेबल को ईडी ने गिरफ्तार किया है। छापेमार कार्रवाई मंे 5 करोड़ से ज्यादा बरामद किए गए है। वहीं ईडी ने दावा किया है कि, 500 करोड़ से ज्यादा रकम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजे गए है। ईडी के इस दावे को लेकर भाजपा नेता लगातार हमलावर दिखाई दे रहे है। वहीं कांग्रेस नेता इसे चुनावी दौर में भाजपा का षड्यंत्र बता रहे है। कंेद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस दावे पर प्रेस कांफ्रेंस कर कई आरोप लगाए है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूछे सवाल
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, सत्ता में रहकर, सत्ता का खेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेतृत्व का एक बहुत बड़ा चेहरा बन चुका है। कल भूपेश बघेल जी के खिलाफ कुछ चौंका देने वाले तथ्य देश के सामने प्रस्तुत हुए हैं। असीम दास नामक एक व्यक्ति से 5.30 करोड़ रुपए से ज्यादा बरामद हुए हैं। मैं आज कुछ प्रश्न पूछना चाहती हूं -क्या ये सत्य है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाते थे? क्या ये सत्य है कि शुभम सोनी के एक वॉइस मैसेज के माध्यम से असीम दास को ये आदेश दिया गया कि वो रायपुर जाएं और भूपेश बघेल को चुनाव के खर्चे के लिए पैसा दें? क्या ये सच है की 2 नवंबर को होटल में असीम दास के पास से पैसे बरामद हुआ है।
Read More: प्रधानमंत्री मोदी ने कांकेर की आकांक्षा को लिखा पत्र, पढ़ें क्या कहा…
कांग्रेस ने किया पलटवार
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आरोपों पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “जब भी चुनाव होते हैं तो भाजपा के लिए मुख्य हथियार ED और IT बन जाती है। हमने कर्नाटक चुनाव में देखा कि चुनाव के दौरान ही उन्होंने 100 से ज्यादा कांग्रेस उम्मीदवारों पर रेड की… अब मिजोरम समेत सभी 5 राज्यों में जनता का मूड बिल्कुल साफ है। सभी राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है…उनके पास एक ही हथियार ED है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान दोनों में हमारी सरकार लोकप्रिय है और योजनाएं आम लोगों तक पहुंच रही हैं… लेकिन उनका एक ही लक्ष्य है, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाना है।”
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें