तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव ऑनलाइन सट्टा एप को लेकर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं। वही ED ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री को महादेव एप के पैसे का भुगतान किया गया है। इस दावे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों समेत भाजपा के तमाम नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं वहीं कांग्रेस कह रही है कि ऐसे झूठे दावों से मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो मैं बोलता था वही हो गया। यह लोग सीधा लड़ाई नहीं लड़ सकते। यह लोग ED और आईटी के माध्यम से ही चुनाव लड़ रहे हैं। कल इनके दो घोषणा पत्र जारी हुआ। एक हिंदी में था और एक अंग्रेजी में। एक भाजपा के लेटर पैड में था और एक ED के लेटर पैड में था। प्रधानमंत्री जी पूछ रहे हैं दुबई के लोगों से क्या संबंध है? मैं पूछना चाहता हूं कि दुबई के लोगों से आपका क्या संबंध है? लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद क्यों गिरफ्तारी नहीं हुई है? गिरफ्तारी करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है, क्यों उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई? महादेव एप क्यों बंद नहीं हुआ? बंद करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है.
प्रधानमंत्री से मैं पूछता हूं कि आपका क्या डील हुए हैं और अगर डील नहीं हुआ है तो बंद क्यों नहीं किया जा रहा? बंद नहीं हो रहा है इसका मतलब आपने डील कर लिया है. मेल का जिक्र होता है उसकी विश्वसनीयता क्या है? कोई भी किसी को मेल कर सकता है. बिना जांच के आप आरोप लगा रहे है. प्रधानमंत्री आते हैं, गृह मंत्री आते हैं उसके पहले ED आती हैं फिर होटल में पकड़ा जाता है. तो निर्वाचन आयोग क्या कर रहा है?
CM भूपेश बोले- होटल तक पैसा कैसे पहुंचा?
CM भूपेश ने आगे कहा, ED-IT और चुनाव आयोग के लोग घूम रहे हैं तो होटल तक पैसा कैसे पहुंच गया? इसका मतलब यह है कि यह आपका निकम्मापन है। होटल में जाकर आप कैश पकड़ लेते हैं और वह कहता है इसको बघेल जी को देना है तो बघेल जी यहां कई लोग हैं लेकिन ड्राइवर बताता है एक बघेल जी को देना है वहां से खबर आई है. फिर वहां से मेल आ जाता है. जब मेल आपके पास आ जाता है इसका मतलब आपका संबंध है. आपकी उनसे संपर्क है और संपर्क है तो उन्हें गिरफ्तार करिए . जो सोनी है, सौरभ चंद्राकर है, रवि उप्पल है इसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है और महादेव एप बंद क्यों नहीं हो रहा है. इसका मतलब है कि आपके संबंध है. प्रधानमंत्री जी आपके पार्टी के लोगों के संबंध है और आपके लोगों के द्वारा लेनदेन हुआ है. इस वजह से कार्रवाई नहीं हो रही. यह मेरा सीधा आरोप है और उसके कारण हमें बदनाम कर रहे हैं।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें