तोपचंद, रायपुर। भिलाई के हाउसिंग बोर्ड ब्लॉक-15 में बीती रात ईडी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की थी। बताया जा रहा है कि टीम ने यहां एक ड्राइवर के घर से लगभग 5 करोड़ रूपए कैश जब्त की है। इस मामले में दो आरोपियों को ईडी ने आज पीएलएमए कोर्ट में पेश किया।
बताया जा रहा है कि, दिल्ली पासिंग की तीन गाड़ियां जिसमें ईडी के अधिकारी थे उन्होंने महादेव सट्टा केस से जुड़े एक व्यक्ति जिसका नाम असीम दास गुप्ता उर्फ बप्पा दास के घर में छापा मारा था। असीम दास पेशे से ड्राइवर है। ईडी घर का दरवाजा तोड़ कर घुसी थी।
लगभग 5 करोड़ कैश बरामद
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार घर के दीवान के अंदर से ईडी ने करोड़ों के कैश बरामद किए। ईडी ने दो ठिकानों पर रेड मारी थी। इस छापेमार कार्रवाई में ईडी ने लगभग 5 करोड़ की रकम बरामद की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, असीम दास गुप्ता उर्फ बप्पा दास BJP पार्षद के करीबी बताया जाता है. उसके घर पर ईडी की टीम ने दबिश दी। आशंका जताई जा रही है कि, इस कैश को चुनावी फंडिंग के लिए रखा गया था.
Read More: भाजपा के घोषणा पत्र पर CM भूपेश बोले- कर्जमाफी का कोई जिक्र नहीं, पूरा कॉपी पेस्ट है
ED के वकील ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर ED के वकील ने कहा कि, महादेव बेटिंग एप से रिलेटेड जो इन्वेस्टिगेशन जारी थी इस इन्वेस्टिगेशन के दौरान कुछ ऐसे एविडेंस मिले जो महादेव एप से रिलेटेड प्रोसीड्स के क्राइम थे. उसके बारे में जानकारी मिली जिसमें यह पता चला कि कुछ लोग प्रोसीड्स आफ क्राईम के पैसे को ट्रांसफर करने का काम कर रहे हैं. इसको लेकर ईडी ने एक सर्च ऑपरेशन किया था जिसमें असीम दास उर्फ बप्पा जिसके पास से करीब 5 करोड़ 39 लख रुपए मिले हैं वह भी कैश में।
असीम दास ट्रायटन होटल में रुका हुआ था तो कुछ पैसा उसकी गाड़ी से मिला और कुछ पैसा होटल के कमरे से मिला. इसके बाद पूछताछ में उसने ईडी को अपने भिलाई वाले घर का पता बताया। दूसरा आदमी जिसको अरेस्ट किया गया है उसका नाम भीम सिंह यादव है जो सुपेला थाना में कांस्टेबल है। अब ऐसे में एक बात जो सामने आई वह यह थी कि उसने तीन बार दुबई की यात्रा की है इसमें से दो यात्राओं में यह व्यक्ति महादेव ऐप के जो किंग-पिन लोग है उनसे मुलाकात किया है। चंद्राकर और रवि उप्पल है उनसे मिला है।
वही इन्वेस्टिगेशन में यह भी प्रयास किया जा रहा है की जो बुकिंग कराई गई थी दुबई जाने के लिए वह किंग-पिन लोगों ने कराई थी। मामले को लेकर जब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया तब ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी मगर न्यायालय ने 7 दिन की रिमांड दी है। जिसके पश्चात अब 10 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे इन दोनों को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसी बात को जानने के लिए की पैसे का स्रोत क्या था, हम हमारे प्राथमिक इन्वेस्टिगेशन में उसकी जांच कर रहे हैं। ईडी की तरफ से वकील सौरभ पांडे ने यह भी बताया की कई ऐसे बेनामी संपत्ति जिनको फ्रिज किया गया है उसकी कीमत लगभग 15 करोड रुपए के आसपास की है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें