CG Big News: भिलाई के इस ड्राइवर के घर ED को मिले करोड़ों रुपए, दो को कोर्ट में किया पेश, 7 दिन की मिली रिमांड

तोपचंद, रायपुर। भिलाई के हाउसिंग बोर्ड ब्लॉक-15 में बीती रात ईडी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की थी। बताया जा रहा है कि टीम ने यहां एक ड्राइवर के घर से लगभग 5 करोड़ रूपए कैश जब्त की है। इस मामले में दो आरोपियों को ईडी ने आज पीएलएमए कोर्ट में पेश किया।

बताया जा रहा है कि, दिल्ली पासिंग की तीन गाड़ियां जिसमें ईडी के अधिकारी थे उन्होंने महादेव सट्टा केस से जुड़े एक व्यक्ति जिसका नाम असीम दास गुप्ता उर्फ बप्पा दास के घर में छापा मारा था। असीम दास पेशे से ड्राइवर है। ईडी घर का दरवाजा तोड़ कर घुसी थी।

लगभग 5 करोड़ कैश बरामद

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार घर के दीवान के अंदर से ईडी ने करोड़ों के कैश बरामद किए। ईडी ने दो ठिकानों पर रेड मारी थी। इस छापेमार कार्रवाई में ईडी ने लगभग 5 करोड़ की रकम बरामद की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, असीम दास गुप्ता उर्फ बप्पा दास BJP पार्षद के करीबी बताया जाता है. उसके घर पर ईडी की टीम ने दबिश दी। आशंका जताई जा रही है कि, इस कैश को चुनावी फंडिंग के लिए रखा गया था.

Read More: भाजपा के घोषणा पत्र पर CM भूपेश बोले- कर्जमाफी का कोई जिक्र नहीं, पूरा कॉपी पेस्ट है

ED के वकील ने क्या कहा?

इस मामले को लेकर ED के वकील ने कहा कि, महादेव बेटिंग एप से रिलेटेड जो इन्वेस्टिगेशन जारी थी इस इन्वेस्टिगेशन के दौरान कुछ ऐसे एविडेंस मिले जो महादेव एप से रिलेटेड प्रोसीड्स के क्राइम थे. उसके बारे में जानकारी मिली जिसमें यह पता चला कि कुछ लोग प्रोसीड्स आफ क्राईम के पैसे को ट्रांसफर करने का काम कर रहे हैं. इसको लेकर ईडी ने एक सर्च ऑपरेशन किया था जिसमें असीम दास उर्फ बप्पा जिसके पास से करीब 5 करोड़ 39 लख रुपए मिले हैं वह भी कैश में।

असीम दास ट्रायटन होटल में रुका हुआ था तो कुछ पैसा उसकी गाड़ी से मिला और कुछ पैसा होटल के कमरे से मिला. इसके बाद पूछताछ में उसने ईडी को अपने भिलाई वाले घर का पता बताया। दूसरा आदमी जिसको अरेस्ट किया गया है उसका नाम भीम सिंह यादव है जो सुपेला थाना में कांस्टेबल है। अब ऐसे में एक बात जो सामने आई वह यह थी कि उसने तीन बार दुबई की यात्रा की है इसमें से दो यात्राओं में यह व्यक्ति महादेव ऐप के जो किंग-पिन लोग है उनसे मुलाकात किया है। चंद्राकर और रवि उप्पल है उनसे मिला है।

वही इन्वेस्टिगेशन में यह भी प्रयास किया जा रहा है की जो बुकिंग कराई गई थी दुबई जाने के लिए वह किंग-पिन लोगों ने कराई थी। मामले को लेकर जब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया तब ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी मगर न्यायालय ने 7 दिन की रिमांड दी है। जिसके पश्चात अब 10 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे इन दोनों को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसी बात को जानने के लिए की पैसे का स्रोत क्या था, हम हमारे प्राथमिक इन्वेस्टिगेशन में उसकी जांच कर रहे हैं। ईडी की तरफ से वकील सौरभ पांडे ने यह भी बताया की कई ऐसे बेनामी संपत्ति जिनको फ्रिज किया गया है उसकी कीमत लगभग 15 करोड रुपए के आसपास की है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त