नेशनल डेस्क, तोपचंद। डायबिटीज के मरीजों के लिए मीठी खुशखबरी है. डायबिटीज के जिन मरीजों को इंसुलिन का इंजेक्शन लेना होता है उनके लिए यह खबर राहत भरी है. कई लोगों के लिए पेट में इंजेक्शन लेना बेहद दर्दनाक होता है, लेकिन अब कुछ ही सालों में उन्हें इस इंजेक्शन से निजात मिलने वाली है. दरअसल कुछ ही सालों में इंसुलिन इंजेक्शन की जगह इंसुलिन स्प्रे आ रहा है.
इंजेक्शन की जगह आएगा स्प्रे
टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक लगभग दो से तीन सालों में ब्लड शुगर को कंट्रोल करना आसान होने वाला है. मरीजों को इसके लिए इंसुलिन इंजेक्शन का दर्द नहीं झेलना पड़ेगा. इंसुलिन इंजेक्शन की जगह मरीज इंसुलिन स्प्रे का इस्तेमाल कर सकेंगे.
हैदराबाद की कंपनी ने किया दावा
हैदराबाद स्थित आर एंड डी कंपनी ट्रांसजीन बायोटेक लिमिटेड की सहयोगी कंपनी के रूप में स्थापित नीडलफ्री टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (NiedlFree Technologies) का दावा है कि वह इंजेक्शन-मुक्त ओरल इंसुलिन स्प्रे विकसित करने वाली विश्व की पहली कंपनी बन गई है – जिसे ओज़ुलिन (Ozulin) कहा जाता है.
पहले ट्रायल किया जाएगा
कंपनी ने सुरक्षा और विष विज्ञान अध्ययन करने की मंजूरी के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) में आवेदन किया है, जिसके पूरा होने के बाद इसका ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा. नीडलफ्री टेक्नोलॉजीज और सीएमडी ट्रांसजीन बायोटेक के सह-संस्थापक और निदेशक डॉ के कोटेश्वर राव ने यह जानकारी दी.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें