तोपचंद, भिलाई। विधानसभा चुनाव के बीच भिलाई से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बीजेपी के पार्षद के करीबी के घर पर छापा पड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, BJP पार्षद के करीबी असीम दास गुप्ता उर्फ बप्पा दास के ठिकाने पर ईडी की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि इस छापे में ईडी की टीम ने करोड़ों रुपए कैश बरामद किया है। वहीं चुनावी फंडिंग की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि, असीम दास गुप्ता का लिंक बीजेपी पार्षद से जुड़ा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड के बीजेपी पार्षद से फंडिंग की आशंका जताई जा रही है। साथ ही चुनावी खरीद फरोख्त के लिए पैसे के इस्तेमाल होने की आशंका भी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने हाउसिंग बोर्ड ब्लॉक नंबर-15 निवासी असीम दास गुप्ता उर्फ बप्पा दास के यहां छापा मारा है। असीम दास ड्राईवर का काम करता है. उसके यहां करीब 5 करोड़ से अधिक कैश जब्त किया गया है। इसके पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई अब टीम इसकी जांच में जुट गई है। वहीं चुनावी समय होने के चलते इस कैश का इस्तेमाल चुनाव में करने की आशंका भी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि, ईडी की कई गाड़ियां कार्रवाई करने पहुंची है. खबर है कि, यह कार्रवाई महादेव सट्टा एप को लेकर की गई है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि, यह पैसा महादेव सट्टा एप का है और इसे चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए रखा गया है.
हालाँकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. टीम इस सम्बन्ध में जल्द कोई बड़ा खुलासा कर सकती है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें