यूटिलिटी डेस्क, तोपचंद। LPG Price Hike : आज से नवंबर का महीना शुरू हो गया है और त्योहारी सीजन में आम जनता पर महंगाई की मार पड़ गई है. दिवाली (Diwali) से पहले करवाचौथ त्योहार पर LPG सिलेंडर की कीमतों में बड़ा इजाफा हुआ है. पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर से बढ़ोतरी की है. 1 नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है.
हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, आज से 19 किलोग्राम वाला वाला कॉमर्शियल LPG सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये से मिलेगा, जो कि पहले 1731 रुपये में मिल रहा था. अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये का था. वहीं कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये का बिकेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो अब तक 1898 रुपये थी.
अक्टूबर में भी बढ़ी थी कीमत
इससे पहले 1 अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ाए गए थे और एक महीने बाद 1 नवंबर को इसमें फिर इजाफा किया गया है. इस तरह पेट्रोलियम कंपनियां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी कर चुकी है.
घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत
फेस्टिव सीजन मेंजहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों पर झटका लगा है, तो वहीं दूसरी ओर 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में उछाल नहीं आया है, जो राहत भरी बात है. हर महीने की पहली तारीख को होने वाले गैस की कीमतों में संशोधन के तहत रसोई गैस में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें