
क्रिकेट डेस्क, तोपचंद। Ind vs Eng Match Report : वर्ल्ड कप-2023 में टीम इंडिया की जीत का सफर जारी है. रोहित ब्रिगेड ने रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की लगातार छठी जीत है. इसके साथ ही वो सेमीफाइनल का टिकट भी लगभग पक्का कर ली है. टीम इंडिया अजेय रही है. 6 मैचों में उसके 12 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.
भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाए कोई बल्लेबाज
पहली बल्लेबाजी का कर रही टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन ही बनाए. रोहित शर्मा ने 87 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने भी अच्छी पारी खेली. उन्होंने 49 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए डेविड विली सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 45 रन देकर तीन विकेट लिए. भारत के 229 रनों के जवाब में इंग्लैंड टीम 34.5 ओवर में 129 रन ही बना पाई. रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने 4, बुमराह ने 3, कुलदीप ने 2 और जडेजा ने 1 विकेट लिया.
भारत का परफॉमेन्स
रोहित शर्मा के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया नौ विकेट पर 229 रन ही बना सकी. डेविड विली (45 रन पर तीन विकेट), क्रिस वोक्स (33 रन पर दो विकेट) और आदिल राशिद (35 रन पर दो विकेट) की सटीक गेंदबाजी के सामने भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. अच्छी फॉर्म में चल रहे कोहली भी नौ गेंद खेलने के बाद खाता खोले बिना विली की गेंद पर मिड ऑफ पर बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे. कोहली 2023 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में पहली बार शून्य पर आउट हुए.
रोहित ने 87 रन की पारी खेलने के अलावा लोकेश राहुल (39) के साथ उस समय चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़े जब भारत 40 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में था. सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेलकर भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार ने वुड पर छक्के के साथ 46वें ओवर में भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया लेकिन विली की गेंद पर वोक्स को कैच देकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें