CG News: 4 लाख 65 हजार नगदी और लाखों के कपड़े जब्त, चेकिंग जारी

तोपचंद, जांजगीर–चांपा: विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीम चेकिंग कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जांजगीर पुलिस ने एकबार फिर चेकिंग प्वाइंट पर दो अलग अलग गाड़ीयो से एक लाख 34 हजार के कपड़े और 4 लाख 65 हजार नगदी रकम बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार एफएसटी और एसएसटी की टीम लगातार चेकिंग कर रही है। टीम गुरुवार को नेशनल हाइवे रोड सारागांव में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही तभी मारुति एक्सएल 6 कार पर टीम को संदेह हुआ। जाँच में टीम को 333 नग कुर्ता 60 नग अन्य कपड़ा साहित 1,34,978 के कपड़े बरामद हुए है। वही कार में सवार गोरखपुर जबलपुर निवासी सचिन खत्री ने इस संबंध मे कोई भी पुख्ता सबूत पेश नही किया गया।

Read More: सरकारी संस्थानों में KG से PG तक फ्री शिक्षा का ऐलान, इंजीनियरिंग से लेकर मेडिकल तक की पढाई होगी मुफ्त

इधर शिवरीनारायण के शबरी चौक में नाकाबंदी के दौरान एफएसटी और एसएसटी के टीम ने वाहन क्रमांक सीजी 10 AX 3141 की जांच कि तब कार में सवार बिलासपुर निवासी रामचंद्र वाधवानी, सुमित, राजेश के कब्जे से 4 लाख 65 हजार 850 रूपए मिले। जिसके संबंध मे रामचंद्र ने कोई भी उचित दस्तावेज प्रस्तुत नही किया है। इन दोनो ही मामलो में धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त