क्रिकेट डेस्क, तोपचंद। PAK vs SA Live Update: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का अहम मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम ने प्लेइंग-XI में 2 बदलाव के साथ मैदान में उतरी. मोहम्मद वसीम जूनियर और मोहम्मद नवाज की टीम में वापसी हुई है.
पाकिस्तान की शुरुआत खराब
पाकिस्तान की शुरुआत बल्लेबाजी के लिहाज से अच्छी नहीं हुई. टीम ने जल्द अपने दो विकेट खो दिए. मार्को यान्सन ने दोनों ओपनर्स को अपना शिकार बनाया. वहीं, रिजवान भी 31 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद बाबर आजम पर जिम्मेदारी आ चुकी है. 100 के अंदर टीम ने अपने 3 बल्लेबाजों को खो दिया है. मोहम्मद रिजवान भी 31 रन बनाकर आउट हो गए.पाकिस्तान 26.4 ओवर के बाद 135/4
टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगी टीम साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 5 में से 4 मैच जीते हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम 5 में से 2 ही मैच जीत सकी है. बाबर बड़े मैच के लिए प्लेइंग-XI में एक बदलाव कर सकते हैं. साउथ अफ्रीका की टीम आज का मुकाबला जीतने में सफल रही, तो टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी.
फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका टीम
साउथ अफ्रीका ने अब तक 5 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. टीम 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका के बैटर खासकर क्विंटन डिकॉक, एडेन मारक्रम, रासी वान डर डुसेन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. डिकॉक 3 शतक जड़ चुके हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
पाकिस्तान: इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ.
साउथ अफ्रीका: तेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक, रासी वान डर डुसेन, एडेन माक्ररम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येनसन, गेरार्ड काेएट्जे, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, और लूंगी एनगिडी
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें