Assistant Proffesor Recruitment : 214 पदों पर होगी भर्ती, 1,80,000 तक मिलेगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

जॉब डेस्क, तोपचंद। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग MPSC की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर को पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस वैकेंसी के जरिए कुल 214 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गई है. लास्ट आवेदन 9 नवंबर 2023 कर कर सकते हैं.

आयु सीमा

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 19 साल और अधिकतम आयु 38 साल होनी चाहिए. साथ की MPSC की तरफ से अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी.

Read More : IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर की वादियों जानें का सुनहरा अवसर लाया है ये टूर पैकेज, कैसा होगा टूर जानें पूरी डिटेल्स

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

उम्मीदवार के पास मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार PhD, NET पास किए हुए होने चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने वालें उम्मीदवारों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

Read More : Railtel Corporation Recruitment : 81 पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन

सैलरी डिटेल्स

वहीं, बात करें सैलरी की तो, सिलेक्ट हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को 57,700 रुपए से लेकर 1,82,400 रुपए तक की सैलरी होगी. यह पे मेट्रिक्स के आधार पर दिया जाएगा. इसके अलावा एप्लीकेशन फीस की बाात करें तो जनरल के लिए 394 रुपए एप्लीकेशन फीस को तौर पर देने होंगे. साथ ही पिछड़ा वर्ग EWS, PH और दिव्यांग के लिए 294 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी.

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें.
  • आवेदन से जुड़ी जरूरी के सभी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रुफ सावधानीपूर्वक अपलोड कर दें.
  • फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
  • उसके बाद सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.

Archi jain

My name is Archi Jain . Presently I am working in Topchand. com, here I am posted as copy editor and anchor. Before this I worked in Swadesh channel. I have completed my studies from KTUJM university .

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त