रायपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल हुई है। यहां गोलबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर मार्केट के पास पुलिस ने दोपहिया चालक से 22 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। वहीं गंज थाना क्षेत्र में 7.58 लाख जब्त किए गए हैं।
22 लाख रुपये जब्त
जानकारी के अनुसार प्रोफेसर कालोनी सेक्टर-4, शिवकृपा बंगले के पास रहने वाला जसवंत कुमार कारिया (25) मूल निवास ग्राम रखियाल, थाना राखियाल, तहसील गांधीनगर, जिला गांधीनगर (गुजरात) बाइक से 22 लाख रुपये लेकर जा रहा था। पूछताछ के दौरान गोलमोल जवाब देने लगा। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए सारी रकम जब्त कर ली।
7.58 लाख भी जब्त
इसी तरह गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन की आरपीएफ और गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने स्टेशन के गेट नंबर-2 के पास एक खड़े एक व्यक्ति की बैग से 7.58 लाख रुपये जब्त किया है। पूछताछ में उसने अपना नाम अमन गुप्ता (24) निवासी रोड नंबर-4 अमेजान आफिस के सामने कांटाभाजी जिला बलांगीर, ओडिशा बताया। नकदी रकम के संबंध में वह वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें