@स्नेहिल सराफ \ विमल कुर्रे
तोपचंद, रायपुर। CG BJP Candidate 4th list: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बेमेतरा, अम्बिकापुर, बेलतरा और कसडोल से भाजपा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो गया है।
बेलतरा विधानसभा सीट से भाजपा ने सुशांत शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है. बता दें की इस सीट पर कांग्रेस से विजय केशरवानी चुनावी मैदान में है. अगर पिछले 2018 चुनाव की बात करें तो इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार रजनीश कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के राजेश साहू को हराया था.
कौन ज्यादा सक्रिय?
अगर सुशांत शुक्ला की बात करें तो क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है. युवाओं के साथ आम जनता के बिच सुशांत उभरता चेहरा है. छात्र जीवन से ही सुशांत राजनीति से जुड़े हुए है और कई पद संभाल चुके है. क्षेत्र में काफी लम्बे समय से वे सक्रिय है. साथ ही सुशांत शुक्ला जूदेव परिवार से जुड़े हुए है. जूदेव परिवार के वे करीबी माने जाते है.
राजनीतिक सफर की अपने शुरुआती दिनों से ही सुशांत शुक्ला दिलीप सिंह जूदेव के साथ कई जगह पर दिखाई दिए हैं। लोगों का यह भी कहना है की जूदेव परिवार के करीबी होने की वजह से सुशांत को BJP में जगह बनाने में काफी ज्यादा आसानी हुई थी। उनके करीबी यह भी बताते हैं की भाजपा के दिवंगत नेता दिलीप सिंह जूदेव उनके राजनीतिक गुरु है. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में भी सुशांत शुक्ला ने बेलतरा विधानसभा से दावेदारी की थी. मगर उन्हें टिकट नहीं मिल पाई। तब से ही सुशांत इस क्षेत्र में काफी ज्यादा सक्रिय नजर आने लगे।
Read More: कर्जमाफी को लेकर BJP के सवाल पर CM भूपेश का तंजः बोले- भाजपा विपक्ष में बैठने को तैयार
अगर विजय केशरवानी की बात करें तो वे बिलासपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पद संभाल रहे है. साथ ही बिलासपुर से पार्षद है. बताया जा रहा है कि, उन्होंने कोटा से दावेदारी की थी. लेकिन कांग्रेस ने अटल श्रीवास्तव को कोटा से टिकट दिया और बेलतरा से विजय केशरवानी को चुनावी मैदान में उतारा है.
भाजपा और कांग्रेस के सभी प्रत्याशी मैदान में
बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी ने पहले लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। वहीं दूसरी लिस्ट में 64 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी। इस तरह दो लिस्ट में कुल 85 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो गया था. तीसरी लिस्ट में केवल एक पंडरिया से भावना बोहरा का नाम सामने आया था. इस प्रकार 90 में से 4 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना बचा था। भाजपा ने आज बचे हुए 4 विधानसभा सीट के लिए नामों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने भी सभी 90 विधानसभा सीट से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.
भाजपा के बचे 4 प्रत्याशियों के नाम
विधानसभा सीट का नाम – प्रत्याशी
बेमेतरा – दीपेश साहू
अम्बिकापुर – राजेश अग्रवाल
बेलतरा – सुशांत शुक्ला
कसडोल – धनीराम धीवर
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें