@शुभम पाल
तोपचंद, कांकेर- तीन दिन पहले पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सलियों का शव लेने परिजन आज कांकेर पहुंचे. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आम ग्रामीणों को मार कर वर्दीधारी नक्सली बताया है. मारे गए दोनो कथित नक्सली ओरछा ब्लाक के आदनार पंचायत अंतर्गत काकनार गांव के रहने वाले है.
शव लेने पहुंचे मृतक कथित नक्सली के भाई बोरो पद्दा ने बताया कि शुक्रवार कोयलीबेड़ा साप्ताहिक बाजार से अपने गांव वापस जाते समय शाम होने के कारण गोमे गांव में पुनेश मंडावी के घर में मेरा भाई रात रूके हुए थे. वहां से शनिवार सुबह 6:30 बजे अपने गांव काकनार जा रहे थे. तभी पुलिस के लोगो ने हालेमाड़ के बीच जंगल में पकड़ा लिया उनके साथ पांच महिलाएं भी थीं उनको अलग कर जाने के लिए बोला गया. और दोनों को पकड़ के ले गए बाद में खबरों में पता चला कि उन्हें मार के नक्सली घोषित कर दिए है.
मारे गए कथित नक्सली के एक अन्य रिश्तेदार सुकलाल ने बताया कि नक्सलियो का उस क्षेत्र में डेरा था जहां से वो भाग गए थे और अपना समान भी छोड़ कर चले गए थे दोनो गांव के आम ग्रामीणों को पकड़ कर उसी डेरे में लेजाकर मारा गया है नक्सली अपना हथियार वही छोड़ कर भागे थे उसी हथियार को इनका हथियार बता दिया गया है. दोनो राशन लेने कोयलीबेड़ा आए थे. दोनो जिला नारायणपुर ओरछा ब्लॉक के अबूझमाड़ के ग्राम पंचायत आदनार के काना वेडदा पिता स्व झिरंगू वेडदा उम्र 23 वर्ष जाति माडिया तथा मोडाराम पद्दा पिता स्व अडवे राम पद्दा उम्र 18 वर्ष जाति माडिया दोनों निवासी ग्राम काकनार के रहने वाले है. शव लेने पहुंचे परिजनों ने दोनों कथित नक्सलियो का आधार कार्ड भी साथ लेकर आए थे.
मारे गए कथित नक्सली काना वेडदा के भाई ने बताया कि,
मोडा-काना और उनके साथ तीन-चार महिलाएं थीं। महिलाओं को वापस भेज दिए वहां से उधर जाने में पहाड़ियों से लंबा दूरी जाना पड़ता है. चावल वही पर कोयलीबेड़ा में मिलता है. इसलिए चावल लेने आए थे. लेकिन चावल नहीं मिला तो वापस आकर गोमे में सोए थे. गोमे से सुबह अपने गांव जा रहें थे. उनको पकड़े और नक्सलवादी बोलकर मार डाले फिर नक्सली वर्दी पहना दिए वे आदिवासी लोग थे उनको ऐसा किया गया मेरे भाई काना को पुलिस वाले मारे अपना ही बंदूक पुलिस वालो ने पकड़ाया और नक्सली वर्दी पहनाकर मार डाले.
कांकेर पुलिस का दावा:
कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम केसोकोड़ी, गोमे और उसके आसपास के क्षेत्र में 20-25 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना जवानों को मिली थी. क्षेत्र के जंगल मे कंपनी नम्बर 5 की मौजूदगी थी. चुनाव से पहले ये बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना के बाद डीआरजी के जवान वहां पहुंचे तो नक्सली पहले से ही घात लगाए हुए थे. नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी हमला करना शुरू किया. इसके बाद नक्सली मौके से भाग निकले. सर्चिंग के दौरान दो नक्सलियों का शव मिला. साथ ही भारी संख्या में हथियार मौके से बरामद किया गया. फिलहाल दोनों शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया की जा रही है।
फर्जी लग रही घटना – मानक दरपट्टी जिला अध्यक्ष गोंडवाना समाज
परिजन जैसा बता रहे है की कोइलीबेडा बाजार से वापस जाने पर यह घटना हुआ है परिजनों के बताए अनुसार यह घटना फर्जी लग रही है पुलिस अपने बचने के लिए पुलिस यह कहने की कोशिश कर रहा है की वहा फायरिंग हुआ है फायरिंग को हम मान लेते है वहा फायरिंग हुआ होगा लेकिन ये दो युवकों के साथ तीन महिलाएं थी जो बता रहे है पांच लोग थे जो बता रहे है की दोनो युवकों को पुलिस लेकर गए बता रहे है जिस ढंग से पुलिस बचने के दोनो युवकों को नक्सली वर्दी पहनाया ऐसा हमे महशूस हो रहा है और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात किया है पुलिस अधीक्षक ने जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया है। लेकिन दोनो युवकों की जान वापस नहीं आ सकती जिसके लिये परिजनो को पचास लाख रुपए मुआवजे की मांग तथा परिजन में किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिले और इनको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है इन्हे कोइलीबेड़ा से 40 किलोमीटर दूर जाकर राशन लाना पड़ता है। ग्रामीणों के लिए गांव में राशन मुहैया कराने की प्रशासन से मांग करते है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें