बढ़ेगी ठंड, चलेगी तेज हवाएं, ओडिशा की ओर बढ़ रहा चक्रवात ‘हामून’, बारिश का भी अनुमान

तोपचंद, नेशनल डेस्क: बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बनने के आसार है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने के अनुसार, इस चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) को ‘हामून’ कहा जाएगा, जो ईरान द्वारा दिया गया नाम है.

ओडिशा की ओर बढ़ रहा चक्रवात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार रात को उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ने के बाद गहरे दबाव वाला यह क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के पारादीप से लगभग 400 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल के दीघा से करीब 550 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है. अगले 12 घंटों में, इसके एक गहरे दबाव में बदलने की उम्मीद है. अगले 12 घंटों के दौरान दबाव के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और फिर बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों की ओर तीन दिनों में उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने का अनुमान है.

रविवार रात को उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ने के बाद गहरे दबाव वाला यह क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के पारादीप से लगभग 400 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल के दीघा से करीब 550 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है.

Read More: CG News: निगरानी दलों ने 14 करोड़ 33 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त, कार्रवाई जारी

बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘गहरे दबाव के अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है. इसके उत्तर-उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ने और 25 अक्टूबर की शाम के आसपास गहरे दबाव के रूप में खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने का अनुमान है.’’

ओडिशा सरकार अलर्ट

चक्रवात को लेकर अलर्ट ओडिशा सरकार ने सभी जिला कलेक्टर को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. उसने भारी बारिश होने की सूरत में प्रशासन से निचले इलाकों से लोगों को निकालने को भी कहा है. इससे ठण्ड भी पढने के आसार है वहीं तेज हवाएं भी चल सकती है. कई क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त