CG Big News: DGP और गृह सचिव को हटाने की मांग, भाजपा ने चुनाव आयोग में की शिकायत

तोपचंद, रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में भाजपा नेता की हत्या के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। आज भाजपा के कई बड़े नेता चुनाव आयोग पहुंचे और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए डीजीपी व गृहसचिव को हटाने की मांग की। साथ ही कई पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण की भी मांग की।

इस संबंध में भाजपा ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें भाजपा ने अपने 6 नेताओं की हत्‍या का उल्‍लेख किया है। इसमें मोहला-मानुपर में 20 अक्‍टूबर को बिरजू तारम की हत्‍या का उल्‍लेख सबसे पहले है। भाजपा के अनुसार जनवरी से अब तक भाजपा के 6 कार्यकर्ताओं की हत्‍या हो चुकी है। पार्टी के अनुसार 16 जनवरी को बस्‍तर में भाजपा जिला मंत्री बुधराम करटाक की हत्‍या कर दी गई थी। 05 फरवरी को बीजपुर के मंडल अध्‍यक्ष नीलकंठ कक्‍केम और 10 फरवरी को नारायणपुर जिला उपाध्‍यक्ष सागर की हत्‍या कर दी गई थी। इसके बाद 11 फरवरी को भाजपा नेता रामधार अलामी की हत्‍या और 14 अक्‍टूबर को चंद्रशेखर गिरी की कुरुद में हत्‍या कर दी गई थी। भाजपा का आरोप है कि इन घटनाओं पर उचित कार्रवाई नहीं हुई है।

Read More: CG Election 2023: चुनाव आयोग की प्रतिनियुक्ति पर पुलिस अमला, अधिसूचना जारी

भाजपा ने ज्ञापन में कहा है कि, छत्तीसगढ़ में नियुक्त संविदा पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव को पद से हटाते हुए, पुलिस महानिरिक्षक और मोहला-मानपुर व धमतरी पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण किया जाए।

देखें ज्ञापन

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त