@शुभम पाल
तोपचंद, कांकेर: Kanker News: जिले के अंतागढ़ विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक अनूप ने नाग टिकट काटे जाने से नाराज होकर कांग्रेस से बगावत कर दिया है। अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला करते हुए बुधवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर नामांकन फॉर्म लिया.
अनूप नाग को लेकर क्या बोले CM भूपेश
जिले के तीनों प्रत्याशियों के नामांकन रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनूप नाग के निर्दलीय प्रत्याशी रूप में नामांकन फार्म लेने पर कहा कि विधायक नाग पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। अभी उन्होंने केवल फॉर्म लिया है, उसे भरा नहीं है। मुख्यमंत्री बघेल ने जिले के सभी तीनों विधानसभा सीट पर जीत का दावा किया है।
जनता की मांग पर फैसला: अनूप नाग
अंतागढ़ विधानसभा से कांग्रेस के द्वारा टिकट काटे जाने से नाराज चल रहे अनूप नाग ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता की मांग पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। नाग के बगावत से अब अंतागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है।
कांग्रेस ने रूपसिंह पोटाई को बनाया प्रत्याशी
कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को जारी सूची में अंतागढ़ से मौजूदा विधायक अनूप नाग का टिकट काटकर रूप सिंह पोटाई को अंतागढ़ विधनसभा से प्रत्याशी बनाया है। अनूप नाग ने टिकट कटने के बाद से चुप्पी साध रखी थी और अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लेकर कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। टिकट काटे जाने से नाग के समर्थकों में खासी नाराजगी देखी जा रही थी।
सरपंच चुनाव हार चुके रूप सिंह पोटाई को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी!
अनूप नाग के समर्थक अनिमेश चक्रवर्ती ने बताया की जिस प्रत्याशी रूपसिंह पोटाई को कांग्रेस ने टिकट दिया है वह अपने ही गांव से 631 वोट से सरपंच चुनाव हार चुके है। जिसके कारण नाग के समर्थको में रोष व्याप्त है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें