
खेल डेस्क, तोपचंद। India vs Pakistan, ICC world Cup 2023 Updates: वनडे विश्व कप के 12वें मुकाबले में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की नजर लगातार तीसरी जीत पर है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया है। वहीं, पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की है। विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला होगा।
हो सकता है बड़ा बदलाव
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान तो नहीं किया. लेकिन , इतना जरूर कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बदलाव संभव है. इसके लिए टीम और खिलाड़ी दोनों तैयार हैं. क्योंकि सभी को अपना रोल पता है. तीन स्पिनर्स के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर लगता है कि हमें 3 स्पिनर के साथ जाना चाहिए तो हम जाएंगे.
वनडे वर्ल्ड कप में 8वीं बार भारत Vs पाकिस्तान
वनडे वर्ल्ड कप में भारत Vs पाकिस्तान 8वीं बार होने जा रहा है. अगर पिछले 7 मुकाबलों का रिजल्ट देखेंगे 100 फीसदी जीत के साथ भारत का दिखता है। लेकिन इस बार पाकिस्तान भी पूरी तरह से कमर कस कर तैयार है। पाकिस्तान ने इस से पहले दो मैच जीत लिए हैं वहीं भारत ने भी दो मैच जीते है। टक्कर का मुकाबला देखने का मजा इस बार दोगुना होगा।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें