स्पोर्ट्स डेस्क, तोपचंद। Rohit Sharma Break Records : भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विश्व कप 2023 का नौवां मुकाबला खेला गया। रोहित ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
- 556 छक्के: रोहित शर्मा (भारत)
- 553 छक्के: क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
- 476 छक्के: शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
- 398 छक्के: ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)
- 383 छक्के: मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)
सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
इसके साथ-साथ रोहित शर्मा वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि जैसे ही अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हिट मैन ने 22 रन बनाए वैसे ही उन्होंने वनडे विश्व कप में 1000 रन पूरे कर लिए. डेविड वॉर्नर ने वनडे विश्वकप में 19 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. वहीं, रोहित ने भी 19 पारियों में ऐसा कमाल कर दिखाया था.
ICC क्रिकेट विश्व कप में सबसे तेज़ 1,000 रन:
रोहित शर्मा- 19 पारियां.
डेविड वार्नर – 19 पारियां
सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बन गए
19 पारी – रोहित शर्मा
20 पारी – सचिन तेंदुलकर
21 पारी – सौरव गांगुली
ऐसे तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
रोहित भारत की ओर से वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने ऐसा कर कपिल देव (Kapil Dev) के रिकॉर्ड को तोड़ गिया है. कपिल देव ने वनडे विश्व कप में 72 गेंद पर शतक लगाया था. अब रोहित ने 63 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया है..बता दें कि कपिल देव ने साल 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 गेंद पर शतक लगाया था. यानी 40 साल के बाद रोहित ने कपिल देव के द्वारा वनडे विश्व कप में बनाए गए भारत की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित ने 63 गेंद पर शतक लगाया
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें