कहानी एकदम फिल्मी है! पेशी से रायपुर पुलिस को चख्मा देकर फरार हो गया आरोपी

रायपुर, तोपचंद: accused escaped after dodging the Raipur police : फिल्मों में आपने अपराधियों को पुलिस की गिरफ्त से भागते हुए कई बार देखा होगा। कई बार तो यह किस्सा आपने भी सुना होगा कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी जगह से भाग जाता है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जो वाकया हुआ वह अपने आप में चौंकाने वाला है। यहां पर जो हुआ वह किसी फिल्मी सीन से काम नहीं।

CG में 64 दिन की छुट्टीः दशहरा, दीपावली और गर्मियों की छुट्टी का हुआ ऐलान, देखे कब-कब रहेगी छुट्टियां

बता दे की एक आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करने लाई थी मगर पेशी के दौरान ही पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर आरोपी फरार हो गया. दरअसल आचार संहिता के पहले दिन सोमवार, 9 अक्टूबर को पुलिस की सुरक्षा से एक आरोपी फरार हो गया। हालांकि, पुलिस की सुरक्षा के बीच आरोपी के फरार होने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

Bhupesh baghel Playing Candy Crush : स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग के दौरान Candy Crush खेल रहे थे सीएम भूपेश, भाजपा ने कसा तंज, भूपेश बघेल बोले – ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूँ….

क्या है मामला ?

आरोपी का नाम चरणजीत सिंह बताया जा रहा है। जो की महाराष्ट्र का रहने वाला है। इस मामले में जो जानकारी हमे सूत्रों से मिली है उसके अनुसार पेशी के वक़्त आरोपी अपने दोस्तों की मदद से वहां से फरार हो गया. मगर सवाल ये खड़ा होता है की उस वक़्त क्या वहां मौजूद पुलिस का ध्यान उसपर नहीं था? क्या पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसे ही खुला छोड़ रखा हुआ था?

घटना 9 तारीख की है और आज तीसरा दिन है। पुलिस के अधिकारीयों से जब हमने बात की तो उन्होंने बताय की इस मामले में मर्ग कायम कर इसकी जाँच कर रहे है. हालांकि खबर लिखे जाने तक आरोपी से जुडी या आरोपी के पकडे जाने कि कोई जानकरी नहीं आई है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त