बलौदाबाजार, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की भर्ती को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। यहां अभ्यर्थियों की शिकायत है कि अच्छे नंबर से पास होने पर भी योग्य लोगों की भर्ती नहीं कि जाती बल्कि कम अंक लाने वालों को साक्षात्कार लेकर ज्यादा अंक दे दिए जाते हैं और भर्ती कर ली जाती है। ऐसा ही एक मामला बलौदाबाजार जिले से आया है।
जानकारी के अनुसार, जिले के आत्मानंद स्कूल में गणित विषय के शिक्षकों की भर्ती होनी थी। जिसमें कम अंक वालों को साक्षात्कार में ज्यादा नंबर देकर नौकरी दे दी गई। वहीं योग्य अभ्यर्थी हाथ पर हाथ धरे बैठे रह गए। जब ये बात निकलकर सामने आई तो जिम्मेदार अधिकारी त्रुटि की बात कहकर पल्ला झाड़ लिए। अभ्यर्थियों का आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में अधिकारियों के साथ बड़ा लेनदेन होता है। और मामला सामने आने पर जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति होती है.
फिलहाल इस मामले में कलेक्टर चंदन कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई है। वहीं मामले की जांच करने का निर्देश दिए हैं। वहीं नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी बी. एल. देवांगन ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही उनकी पदस्थापना हुई है, मामला संज्ञान में आया है। जांच की जायेगी। त्रुटि वश हो गया होगा तो सुधार किया जायेगा और यदि कोई दोषी होगा तो कार्रवाई की जाएगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें