गरियाबंद, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में स्थित उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के एन्टी पोचिंग टीम ने तेंदुए की खाल बेच रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तेंदुए की खाल बरामद की गई है। जो कि प्रथम दृष्ट्या से 6 महीने के अंदर की लग रही है। उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि दो लोग पकड़े गए हैं लेकिन अब भी 4 लोग फरार है। पुलिस जिनकी तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के उपनिदेशक वरुण जैन को सूचना मिली थी कि उड़ीसा के 5-6 व्यक्ति बाइक से छत्तीसगढ़ में तेंदुआ की खाल बेचने आ रहे थे। इस दृष्टिकोण से उन्होंने राज्य एंटी पोचिंग टीम को सतर्क किया मुखबिर के बताए समय अनुसार 4 मोटरसाइकिल में सवार 5-6 लोग तितल खूंटी गोहरापदर की ओर आ रहे थे जिन्हें रोक गया किंतु यह सभी लोग उल्टा वापस उड़ीसा की ओर भागने लगे।
जिसके बाद पुलिस ने देरी न करते हुए तत्काल इनका पीछा किया और उड़ीसा के बॉर्डर के पास 2 लोग जो अलग-अलग मोटरसाइकिल में थे उन्हें पकड़ लिया गया। बाकी 4 लोग भागने में सफल हो गए । मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर उनके पास से एक तेंदुआ की ताजा खाल बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर देवभोग न्यायालय भेज दिया गया है। इसके साथ ही अन्य 4 की तलाश में जुट गई है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें