OnePlus 11 5G पर 7 हजार के बंपर डिस्काउंट, इसके साथ ही One Plus Buds भी बिल्कुल फ्री

टेक डेस्क, तोपचंद। Amazon Great Indian Festival Sale आज से शुरू हो गई है। इस सेल का सभी को बेसब्री से इंतजार था। ये सेल साल की सबसे बड़ी सेल है जिसमें आप सभी चीजों पर मैक्सिमम डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे। सेल के दौरान वैसे तो कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है लेकिन हम आज आप लोगों के लिए OnePlus Smartphone पर मिल रही एक बेस्ट डील निकालकर लाए हैं. वनप्लस के फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 5G को 7 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदने का बढ़िया मौका है.

OnePlus 11 5G Price And Offers :

इस साल फरवरी में वनप्लस ने इस Flagship Smartphone को भारत में ग्राहकों के लिए उतारा था. इस डिवाइस के 8GB/128GB वेरिएंट को 56,999 रुपये में उतारा गया था तो वहीं 16GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट को 61 हजार 999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

लेकिन अब Great Indian Festival Sale में इस हैंडसेट के साथ बढ़िया ऑफर्स लिस्ट किए गए हैं, इस डिवाइस पर 4 हजार रुपये कूपन डिस्काउंट के जरिए और 3 हजार रुपये बैंक कार्ड डिस्काउंट के जरिए बचा सकते हैं. डिस्काउंट का फायदा आप अमेजन या फिर वनप्लस की ऑफिशियल साइट पर जाकर उठा सकते हैं.

इसका मतलब यह हुआ कि इस वनप्लस फोन को 7 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इतना ही नहीं इस फ़ोन के साथ 3 हजार 999 रुपये की कीमत वाले OnePlus Buds भी फ्री में दिए जा रहे हैं.

OnePlus 11 5G Specifications :

इस हैंडसेट में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, थर्ड जेनरेशन Hasselblad कैमरा के अलावा डॉल्बी विजन एचडीआर और डॉल्बी एटमॉस जैसे फ्लैगशिप फीचर्स भी इस फोन में दिए गए हैं.

5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 100 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. फोन के पिछले हिस्से में 50MP Sony IMX581 कैमरा सेंसर के साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है.

Archi jain

My name is Archi Jain . Presently I am working in Topchand. com, here I am posted as copy editor and anchor. Before this I worked in Swadesh channel. I have completed my studies from KTUJM university .

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त