नेशनल डेस्क, तोपचंद। महाराष्ट्र के नांदेड़ और औरंगाबाद में अस्पतालों में मरीजों के मौत को लेकर अभी हंगामा मचा ही था. इसी बीच ताजा खबर राजधानी नागपुर से है। जानकारी के अनुसार नागपुर के सरकारी अस्पताल में बीते 24 घंटे में 25 मरीजों की जान गई है। जिसके बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासत गरमा गई है. क्योंकि अस्पतालों में मरीजों की मौत को लेकर दवाओं की कमी और लापरवाही का आरोप लग रहा है।
नागपुर में मरीजों की मौत
इससे पहले औरंगाबाद के एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे के दौरान 8 मरीजों की मौत की खबर सामने आई थी इसमें नवजात शिशु भी शामिल था। इस खबर ने सरकारी अस्पताल में हाहाकार मचा दिया। इसके बाद इसकी जानकारी प्रसानिक अमला को दी गई और अस्पताल के हालात का जायजा लेने के लिए विशेषज्ञों के एक टीम का गठन कर दिया है।
अस्पताल में मौत का तांडव जारी
महाराष्ट्र के ठाणे, नांदेड़, छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी अस्पताल में मौत का तांडव जारी हैं। जैसा की हम सब जानते है नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 31 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 16 नवजात बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना से पुअरा महाराष्ट्र हिल गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में एक दिन में होने वाली मौतों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।
पूर्व सीएम ने उठाए सवाल
वहीं इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने राज्य की शिंदे सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर दावा करते हुए लिखा, ‘मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। क्योंकि कल से अस्पताल में सात और मरीजों की मौत हो गई है। कल से सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दुर्भाग्यवश 7 और मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। राज्य सरकार को जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें