टेक डेस्क, तोपचंद। मेटा के स्वामित्व वाला पॉपुलर एप्लिकेशन Facebook और Instagram को करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. यही वजह है कि कंपनी अपने रूल्स एंड रेगुलेशन्स को लेकर भी काफी सख्त रहती है.
मेटा ने कहा कि उसने अगस्त में भारत में फेसबुक के लिए 13 नीतियों में 14 मिलियन से अधिक सामग्री और इंस्टाग्राम के लिए 12 नीतियों में पांच मिलियन से अधिक सामग्री को हटा दिया. 1-31 अगस्त के बीच फेसबुक को भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 25,049 रिपोर्टें प्राप्त हुईं.
मेटा ने कहा, “अन्य 22,348 रिपोर्टों में से जहां विशेष समीक्षा की आवश्यकता थी, हमने अपनी नीतियों के अनुसार सामग्री की समीक्षा की और कुल 5,045 रिपोर्टों पर कार्रवाई की. शेष 17,303 रिपोर्टों की समीक्षा की गई लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई.”
7.4 मिलियन वॉट्सऐप अकाउंट बंद
वॉट्सऐप की मंथली कम्प्लायंस रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 7.4 मिलियन अकाउंट को अगस्त के महीने में बंद किया है. कंपनी ने भारत में लागू नए आईटी रूल 2021 के मुताबिक इन अकाउंट्स को बैन किया है. आपको बता दें कि वॉट्सऐप हर महीने अकाउंट बैन की रिपोर्ट को अपने यूजर्स के साथ शेयर करता है.
नए आईटी रूल का उल्लंघन करने पर कंपनी ने इस बार 74,20,748 अकाउंट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. बैन हुए कुल अकाउंट में से करीब 3,506,905 अकाउंट को प्रो एक्टिवली से बैन किया गया था. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अगस्त के महीने में भारत में इस बार रिकॉर्ड 14,767 कंप्लेन दर्ज की गई हैं.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें