
बिलासपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता अनुपम भार्गव की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई है। बता दें कि अभिनेता अनुपम भार्गव अपनी पत्नी के साथ रायपुर आ रहे थे। तभी एक ट्रेलर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही अनुपम भार्गव की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी की भी हालत नाजुक बताई जा रही है। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि वे किसी काम से मुंगेली आए थे, जहां से वे अपनी कर से अपनी पत्नी निकिता जायसवाल के साथ रायपुर लौट रहे थे। इसी दौरान सरगांव के पास किरना में उनकी कार को सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही अनुपम भार्गव की मौत हो गई, तो वहीं उनकी पत्नी निकिता जायसवाल को भी चोट आई है, जिन्हें अपोलो में भर्ती कराया गया है। बता दें कि अनुपम उनके माता-पिता के एकलौते पुत्र थे। जिसकी वजह से परिजनों को गहरा सदमा लगा है।

अनुपम भार्गव का करियर
7 दिसंबर 1987 को जन्मे अनुपम ने हास्य व्यंग्य कार्यक्रम के साथ स्थानीय लोकल चैनल सीसीएन के साथ शुरुआत की थी। बता दें कि 2008 में वे एफएम रेडियो में जॉकी भी बने। काफी समय तक आर जे रहने के बाद 2016 में उन्होंने बतौर डायरेक्ट मिशन छत्तीसगढ़ से अपनी शुरुआत की। 2017 में तीन ठन भोकवा फिल्म से उन्होंने अभिनय सफर की शुरुआत की। सात से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके अनुपम की ने 6 से अधिक फिल्मों में निर्देशन भी किया था। एक्शन, कॉमेडी और रोमांस के वे महारथी माने जाते थे।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें