
बिलासपुर, तोपचंद। दिल्ली में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की वारदात के मामले में छत्तीसगढ़ की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करोड़ों रूपये कीमती सोने व हीरे के जेवरात के साथ ही लाखों रूपये कैश बरामद किया है। दोनों आरोपी दुर्ग में छिपे थे। सूचना मिलने के बाद बिलासपुर पुलिस टीम ने रायपुर और दुर्ग लोकल पुलिस के साथ जाकर आरोपियों को धर दबोचा।
आरोपी के पास से करोड़ों के जेवरात और कैश बरामद
आरोपियों की पकड़ने के बाद मौके से करीब 35.50 लाख कैश और करोड़ों रूपये के जेवरात जब्त किया है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों इन आरोपियों ने दिल्ली में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसपर बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सूचना के बाद दिल्ली पुलिस भी छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है।

शातिर चोर पर बिलासपुर पुलिस का एक्शन
बता दें कि 7 चोरियों के मामले में फरार चल रहे शातिर चोर लोकेश श्रीवास के दुर्ग में छिपे होने की जानकारी बिलासपुर पुलिस को मिली थी। एसपी संतोष सिंह की दिशा निर्देश पर बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू व सिविल लाईन थाने की टीम को लोकेश श्रीवास की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया था। एसपी संतोष सिंह ने बताया कि आरोपी लोकेश स्मृतिनगर थाना क्षेत्र, दुर्ग के एक घर में छिपा हुआ था। जिसका लोकेशन पता चलते ही लोकल दुर्ग व रायपुर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को चकमा देकर भाग गया था शातिर
बिलासपुर पुलिस ने शातिर चोर लोकेश के दूसरे साथी शिवा चंद्रवंशी को कवर्धा से ज्वेलरी सहित कुल 23 लाख के साथ पकड़ा था। लेकिन इस दौरान शातिर चोर लोकेश श्रीवास पुलिस को चकमा देकर खिड़की से कूदकर भाग गया था। बिलासपुर पुलिस की इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को उनसे बरामद हुए कैश और करोड़ों के जेवरात के साथ बिलासपुर ला रही है। और आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें